गंजबासौदा। शहर यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर 1 सप्ताह से वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को लाइसेंस सहित वाहनों का, बीमा एवं दस्तावेज रखने की सलाह दी जा रही है और नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत भी दी जा रही है। ताकि बच्चों को सड़क हादसों से बचाया जा सके।
यातायात सूबेदार रितेश वाघेला ने बताया कि पिछले कई दिनों से जय स्तंभ चौक के साथ भावसार पुलिया तिरंगा चौक पर भी दुपहिया और चार पहिया वाहनों के पर्याप्त कागज ना होने पर कार्रवाई की जा रही है बड़े वाहनों पर 500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना लगाया जा रहा है वही दुपहिया वाहनों पर ?50 से ?500 तक जुर्माना लगाया जा रहा है लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है ताकि सभी के लिए सुरक्षित और सुलभ हो सके इस दौरान यातायत पुलिस की कई सहायक मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved