वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में शनिवार तड़के फ्रेंच वैली हवाई अड्डे (French Valley Airport) के पास एक बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त (business jet crashes ) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्रिएटा (Murrieta) इलाके में हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी छह यात्रियों की मौत (all six passengers die) हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, सेसना (Cessna) कंपनी के बिजनेस जेट ने सुबह लगभग 4.15 बजे (स्थानीय समय) लास वेगास के हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन सैन डिएगो से लगभग 65 मील उत्तर में विमान क्रैश हो गया।
फायर सेवा ने ट्वीट किया कि विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके बाद खेत में खड़ी फसल में आग गई। उन्होंने आग बुझाने से पहले एक एकड़ फलस नष्ट हो गई। विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के बारे में जानकारी अभी सामने नही आई है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए को घटना की जांच करने को कहा गया है।
न्यूयॉर्क में गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल
वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में शनिवार को (स्थानीय समय) स्कूटर सवार बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 87 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 वर्षीय संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की। पुलिस ने उसके पास से मैगजीन के साथ 9 मिमी हैंडगन बरामद की है। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। ऐसा लगता है कि उसने अचानक गोलीबारी की।
स्पेन में बाढ़ से हाहाकार, पानी के तेज बहाव में फंसी लड़की
इधर, स्पेन में बारिश और बाढ़ की वजह से यहां त्राहिमाम मचा हुआ है, कई शहर जलमग्न हैं। जरागोजा में सड़कों पर कारें बह रही हैं। यहां पानी के तेज बहाव में एक लड़की फंस गई। बचने के लिए कार की छत पर बैठ गई, जिसे रेस्क्यू किया गया। पानी में कार बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved