• img-fluid

    एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसद तक कटौती, इन ट्रेनों में सफर करना होगा आसान

  • July 08, 2023

    नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत और अनुभूति (Anubhuti) तथा विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार (AC chair cars) और एग्जीक्यूटिव क्लासेज (executive classes) के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी. आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी. रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है.

    यात्रियों की संख्या के आधार पर दी जा सकती है ये रियायत
    रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि अनुभूति (Anubhuti) तथा विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी. इसमें कहा गया है कि रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 फीसदी तक हो सकती है. रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट सर चार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है.


    फेस्टिव सीजन की स्पेशल ट्रेनों पर लागू नहीं होगी फेयर रियायत स्कीम
    रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा. इस आदेश के मुताबिक रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा. जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी.

    Share:

    सीधी पेशाब कांड: पीड़ित ने की आरोपी प्रवेश शुक्ला को छोड़ने की मांग, कहा- उसे अपनी गलती एहसास हो गया

    Sat Jul 8 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Sidhi Urination Incident) की घटना के पीड़ित ने राज्य सरकार से आरोपी प्रवेश शुक्ला को रिहा करने की मांग की है। पीड़ित आदिवासी शख्स ने कहा कि आरोपी को अपनी गलती को एहसास हो गया है। पुलिस ने आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित दशमत रावत पर पेशाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved