नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के हितों के लिए (For the Benefit of the People) ‘अहंकारी’ भाजपा सरकार (‘Arrogant’ BJP Government) से लड़ रहे हैं (Is Fighting) और इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं (Is Ready to Pay Any Price for it) । गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में फैसले के बाद प्रसिद्ध हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की कृति ‘समर शेष है’ की पंक्तियों का सहारा लेते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि उनके भाई और पार्टी नेता राहुल गांधी लोगों के हितों के लिए ‘अहंकारी’ भाजपा सरकार से लड़ रहे हैं और इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने पर कुछ घंटों बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की यह प्रतिक्रिया सामने आई। दिनकर की कविता ‘समर शेष है’ की पंक्तियों को कहते हुए प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा कि ”राहुल गांधी जनता के लिए अहंकारी सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार चाहती है कि जनहित के सवालों पर जनता की जिंदगी बेहतर करने वाले सवाल न उठाए जाएं। देश की जनता द्वारा सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए, महंगाई पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए, युवाओं के रोजगार पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।”
प्रियंका ने कहा, अहंकारी सरकार सच्चाई को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। लेकिन जनता की शक्ति के सामने सत्ता का अहंकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस अहंकारी सरकार के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों को उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा एक सच्चे देशभक्त की तरह वह अहंकारी भाजपा सरकार के सभी हमलों और रणनीति के बावजूद वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। वह जनता से जुड़े सवाल उठाने से पीछे नहीं हटे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved