उज्जैन। नगर में पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन चोरी की वारदात हो रही है और यह पुलिस के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। पिछले एक पखवाड़ से प्रतिदिन चोरियाँ हो रही है। शहर में चोरी की घटनाएँ लगातार हो रही हैं और यह सिलसिला पिछले 15 दिन से चल रहा है। हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना हो रही है लेकिन अब तक एक भी वारदात के आरोपी तक पुलिस नहीं पहुँच पाई है। माधवनगरथाना क्षेत्र के सेठीनगर में रहने वाली बीज निगम की अधिकारी सुषमा वर्मा 1 जुलाई को इंदौर में रहने वाली अपनी बेटी के घर गई थी। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। घर को सूना पाकर अज्ञात बदमाश उनके घर की छत पर चढ़ा और वहाँ से गेट की चौखट अलग कर घर में जा घुसा। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चार सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी सहित नगदी 65 हजार रुपए चुरा ले गया। कल जब महिला वापस लौटी तो उसे चोरी का पता चला। घटना की रिपोर्ट माधवनगर थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखे लेकिन अब तक वारदात करने वालों का पता नहीं चल पाया है। उक्त स्थान से बदमाश 4 लाख से अधिक के जेवर और नगदी ले गए हैं। इधर पिछले दिनों लोति स्कूल के समीप रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सुराग मिला है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। इससे पूर्व हनुमान नाका क्षेत्र में विवाह वाले घर में लाखों की चोरी हो चुकी है। वहीं आरडी गार्डी के समीप शिवांश सिटी में हुई लाखों की चोरी का सुराग भी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है। कानीपुरा रोड की कॉलोनियों में भी पिछले 15 दिनों के दौरान चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लगभग हर दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही हैं और रात में पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण यह घटनाएँ हो रही हैं। शहर की कॉलोनियों में दिनभर कई लोग फैरी लगाकर चेन सुधारने, छतरी सुधारने, कंबल चादर बेचने, गैस का चूल्हा सुधारने सहित अन्य छोटे-मोटी चीजों के नाम पर चक्कर लगाते हैं। ऐसे में पुलिस को इन सभी लोगों के नाम-पते दर्ज करना चाहिए। इसके अलावा कॉलोनियों के लोगों को भी सतर्क होना होगा तथा संदिग्ध दिखने पर व्यक्ति से तत्काल पूछताछ करनी होगी, तभी जाकर इस तरह की वारदातों पर लगाम लग सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved