• img-fluid

    प्राथमिक शाला कन्या कटरा अव्यवस्थाओं से घिरा, मेन गेट पर गंदगी का अंबार

  • July 07, 2023

    राजीव तिवारी संभागीय ब्यूरो रीवा। रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कटरा अपने अस्तित्व से जूझ रहा है। ऐसा इसलिए कि यह भारी अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहा है। विभाग के सक्षम अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। शिक्षा के मंदिर में बालिकाओं के पठन-पाठन हेतु स्वच्छ एवं साफ वातावरण की आवश्यकता होती है परंतु यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। वह दिन दूर नहीं है जब प्राथमिक शाला कन्या में बालिकाएं जाना ही बंद कर देंगी। क्योंकि विद्यालय की मेन गेट पर भारी गंदगी का अंबार लगा हुआ है और आवागमन के मार्ग पर अतिक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसके साथ साथ मेन गेट पर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। विद्यालय की मेन गेट पर मुर्गे की दुकान अवैध रूप से संचालित की जा रही है।


    मेन गेट पर ही बाहर के लोगों ने मूत्र विसर्जन का अड्डा बना लिया है। इन सब अव्यवस्थाओं की वजह से शिक्षक और बालिकाओं को आने जाने में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय द्वारा निर्मित समस्याओं पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई पहल अब तक सामने नहीं आई है। विद्यालय परिसर के सामने कटरा पंचायत द्वारा कूड़ा दान का निर्माण करवाया गया था परंतु जो स्थितियां स्पष्ट रूप से दिख रही है लग रहा है कि आज तक कूड़े कचरे का उठाव नहीं किया गया है। ऐसी ही अव्यवस्थाएं क्षेत्र में संचालित अन्य विद्यालय परिसरों में भी बना हुआ है। फिलहाल पूरे मामले में जिला अधिकारी और क्षेत्र के अधिकारी किस नतीजे पर पहुंचेंगे और क्या कार्यवाही एक्शन होगी आने वाले समय में ही पता चलेगा।

    Share:

    Karnataka Budget 2023: कर्नाटक विधानसभा में CM सिद्धारमैया ने पेश किया सातवां बजट, हुए ये एलान

    Fri Jul 7 , 2023
    नई दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया शुक्रवार (7 जुलाई) को बेंगलुरु विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. राज्य के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस का यह पहला बजट है. मुख्यमंत्री के तौर पर यह सिद्धारमैया का सातवां बजट है. यह राज्य में अब तक किसी भी मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved