प्लेटफॉर्म एक पर काम जारी, लेकिन चार नंबर पर ठप जैसा
इंदौर। महू (डॉ. आंबेडकर नगर) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर लंबे इंतजार के बाद स्लीपर और बड़ी लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। लंबे समय से इस काम का इंतजार हो रहा था। यह काम इंदौर एंड से शुरू किया गया है और पटरियां बिछते हुए पातालपानी एंड तक की तरफ जाएंगी। महू में इस समय बड़ी लाइन के दो ही प्लेटफॉर्म हैं, जिनसे ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दो नए प्लेटफॉर्म और बनाए जा रहे हैं।
दोनों नए प्लेटफॉर्म बनने के बाद इनकी कुल संख्या बढक़र चार हो जाएगी। इससे इंदौर से संचालित होने वाली ट्रेनों को महू से चलाया जा सकेगा, ताकि इंदौर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम किया जा सके। महू स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक को छोटी लाइन से बड़ी लाइन में अपग्रेड करने का काम हो रहा है, जबकि चार नंबर के रूप में नया प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर नया शेड लगाने का काम भी हो रहा है, साथ ही नई स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफॉर्म के बीच शेड लगाया जा रहा है। स्टेशन क्षेत्र में बिछाने के लिए नई पटरियां और स्लीपर पहुंच गए हैं। प्लेटफॉर्म एक पर स्लीपर और पटरियां बिछाने से पहले गिट्टी बिछाने का काम भी तेजी से हो रहा है। प्लेटफॉर्म एक और दो के बीच बड़ी लाइन की दो पटरियां बिछाई जाएंगी। हालांकि, चार नंबर प्लेटफॉर्म पर काम की ज्यादा गतिविधियां नहीं दिखाई दे रही हैं।
ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से भी उखाड़ी छोटी लाइन
महू के बाद रेलवे ने ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से भी छोटी लाइन और स्लीपर उखाडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। बुलडोजर और क्रेन की मदद से पटरियां उखाडक़र ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर हटवाई जा रही हैं। ओंकारेश्वर रोड स्टेशन मौजूदा स्थान से सनावद की ओर बनेगा। वहां नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। मौजूदा स्टेशन बंद किया जाएगा। 1 फरवरी 2023 से छोटी लाइन बंद होने के बाद ओंकारेश्वर रोड स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की जा चुकी है। फिलहाल वहां केवल रिजर्वेशन ऑफिस संचालित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved