नई दिल्ली। राजस्थान मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। वहीं बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मेरी बात मान ली है। सचिन पायलट ने कहा कि आने वाला चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो। आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सभी को सख्त अनुशासन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी है और पार्टी की अंदरूनी राजनीति के बारे में पार्टी से बाहर बोलने की आजादी किसी को नहीं है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved