इंदौर (Indore)। शहर में कल दोपहर बाद छाए बादलों को देखकर लगा कि तेज बारिश देखने को मिलेगी। लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही मिल पाई। लेकिन ये बादल कल शहर को छोड़ महू में जमकर बरसे। महू में एक इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों ने आज से तीन दिनों तक शहर में तेज बारिश संभावना जताई है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह से आज सुबह के बीच सिर्फ 0.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर इस दौरान 1.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। लेकिन महू स्थित मौसम केंद्र पर 26 मिलीमीटर यानी 1.02 इंच बारिश रिकार्ड की गई। जो जिले में सर्वाधिक है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर में आज से अगले तीन दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर इसके बाद भी जारी रह सकता है। इससे शहर में बारिश के आंकड़ों में इजाफा होने के साथ ही पिछले दो दिनों से धूप के कारण हो रही गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी।
दिन और रात का तापमान बढ़ा
दिन में धूप निकलने और बारिश ना होने से शहर के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसो की अपेक्षा ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो रात के तापमान से 1 डिग्री ज्यादा था। आज बारिश होने से तापमान में एक से दो डिग्री कमी आ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved