img-fluid

240 एसआई और एएसआई के ट्रांसफर पुलिस कमिश्नर करेंगे

July 06, 2023

एक झोन से दूसरे में भेजे जाएंगे, 15 जुलाई तक सूची होगी जारी
इंदौर।   आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चलते एक जिले में तीन साल से अधिक पदस्थ रहे अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer) के लिए चुनाव आयोग ने गाइड लाइन (Guide Line) पुलिस (Police) को भेज दी है। एसआई और एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर इंदौर कमिश्नर (Indore Commissioner) ही करेंगे, जबकि टीआई से ऊपर के अधिकारियों के ट्रांसफर मुख्यालय से होंगे।


इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के चलते दोनों शहरों को चार झोन में बांटा गया है। हर झोन का प्रभारी डीसीपी, अर्थात् एसपी स्तर का अधिकारी है। इसके चलते चुनाव अयोग ने इन दोनों शहरों में एसआई और एएसआई स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर का अधिकार पुलिस कमिश्नर को दिया है और 15 जुलाई के पहले सूची जारी करने को कहा है। इसके बाद इंदौर में 240 एसआई और एएसआई की सूची बनाना शुरू हो गया है, जिन्हें इंदौर में एक झोन में तीन साल से ऊपर हो गए हैं। सभी को दूसरे झोन में ट्रांसफर किया जाएगा। इसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि जिस किसी एसआई को शिकायत के चलते हटाया गया था उसे दोबारा उस झोन में ट्रांसफर न किया जाए। बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्या एक दर्जन से अधिक है, जिनको दूसरे झोन में भेजा जाएगा। दो से तीन दिन में सूची जारी होने की संभावना है। वहीं मुख्यालय से भी टीआई और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की सूची एक सप्ताह में आने की उम्मीद है। इंदौर में चार-पांच टीआई को छोडक़र बाकी सभी को तीन साल से अधिक समय हो गया है। इसके चलते सभी टीआई बदले जाएंगे।

Share:

63 साल की उम्र में 65 साल के पति ने वाट्सऐप पर दिया तीन तलाक

Thu Jul 6 , 2023
तीन तलाक का अजीबो-गरीब मामला… इंदौर।   तीन तलाक (triple talaq) का एक अजीबोगरीब मामला (Strange Case) सामने आया है, जिसमें 63 साल की एक वृद्धा को उसके 65 वर्षीय पति ने वाट्सऐप (WhatsApp) और लिखित में तीन तलाक देकर सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया। वृद्धा अब पुलिस की शरण में पहुंची और तीन तलाक कानून […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved