img-fluid

वंदे भारत में परोसे गए खाने की गुणवत्ता को लेकर फोटो कर दी वायरल, IRCTC ने दिया जवाब

July 06, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। वंदे भारत (Vande Bharat Train) द्वारा परोसे गए खाने से असंतुष्ट शख्स (disgruntled person) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है! हिमांशु मुखर्जी नामक शख्स एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22230 पर परोसे गए खाना के ख़राब क्वालिटी (bad quality) के मिलने के बाद काफी असंतुष्ट दिखे। ट्रेन को खाने की सर्विस में सुधार और गुणवत्ता को सुधारने की नसीहत दे डाली। उन्होंने मडगांव जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक 22230 वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा में परोसे गए भोजन का फोटो पोस्ट किया है।



जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर वंदे भारत ट्रेन में ख़राब गुणवत्ता वाली खाने की फोटो काफी वायरल हो रहा है। हिमांशु मुखर्जी नामक शख्स ने वंदे भारत के उद्घाटन के समय और बाद में यात्रियों को परोसे गए खाने का फोटो को ट्विटर पर पोस्ट किए है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘पत्थर की तरह कठोर पनीर, ठंढा खाना और बासी नमकीन दाल. उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वारा खाना के लिए 250 रुपये भुगतान करने के बाद भी ईटा ख़राब खाना दिया जा रहा है. मुखर्जी ने ट्ववीट में आगे जोड़ा है कि दही और सैनिटाइज़र की अनुपस्थिति, समग्र सेवा गुणवत्ता में गिरावट को उजागर करती है।

Share:

राजस्थान कांग्रेस की बैठक आज, गहलोत और पायलट की मौजूदगी होगा चुनावी मंथन

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress ) राजस्थान (Rajasthan) में दोबारा सत्ता में आने को लेकर आज यानि गुरुवार को मंथन करेगी. इसमें नजरें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर पार्टी के फैसले पर टिकी हुई है, जो कि गहलोत सरकार (Gehlot government) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved