• img-fluid

    वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाक मैच को लेकर कोच मिकी आर्थर का बयान, बोले -यही मैच सबकुछ नहीं

  • July 06, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के शेड्यूल (schedule) का ऐलान होने के बाद फैंस भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) हाईवोल्टेज मैच देखने को काफी एक्साइटेड हैं। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और टीम इंडिया (Team India) अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। यह मुकाबला दोनों ही देशों के फैंस के लिए काफी अहमियत रखता है, मगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निर्देशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर का मनना है कि यह मैच ही सबकुछ नहीं है। आर्थर इस मैच को लेकर चल रही ‘हाइप’ को समझते हैं लेकिन उनके लिए यह किसी अन्य मैच की तरह ही है जिसमें एक को फायदा मिलेगा या फिर वह दो अंक गंवायेगा।

    आर्थर ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला ही सबकुछ होगा। एक प्रशंसक के नजरिये से, दोनों देशों के बीच रिश्तों और भावनाओं के दृष्टिकोण से समझा जा सकता है कि यह किस तरह की दिलचस्पी और भावनायें पैदा करता है। लेकिन क्रिकेट के नजरिये से मुझे लगता है कि अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हो तो यह सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’


    आर्थर ने कहा, ‘भारतीय टीम से विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं। उनकी टीम काफी अच्छी है और वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह निर्भर करता है कि वे अपनी सरजमीं पर खेलने वाले दबाव से किस तरह निपटते हैं।’

    उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं कि पाकिस्तानी टीम दबाव से किस तरह निपटती है। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु में खेले जाने के लिए कोई दबाव नहीं डाला।

    उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इस पर चर्चा की थी लेकिन यह सिर्फ चर्चा ही थी। ऐसा नहीं था कि हमारी पूरी योजना चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से बाधित हो जायेगी। कोई भी टीम अफगानिस्तान से किसी अन्य स्थल पर खेलना चाहेगी।’

    Share:

    बालासोर हादसे के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, बदलेगा सिग्नल सिस्टम, 1000 एक्सपर्ट्स करेंगे काम

    Thu Jul 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे (train accident) के बाद रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) की समूची सिग्नल प्रणाली में बदलाव (signal system change) करने का फैसला किया है। इसके तहत सिग्नल प्रणाली को फुलप्रूफ बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved