img-fluid

मुख्यमंत्री 10 जुलाई को इंदौर से सिंगल क्लिक द्वारा बहनों के खाते में अंतरित करेंगे राशि

July 06, 2023

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना सेनाएं (dear sister forces) शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम अपने निवास कार्यालय से जिला कलेक्टर्स से योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान आगामी 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है।


मुख्यमंत्री चौहान इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा। मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन धार जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान इसके पूर्व गुना जिले में 08 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को वर्चुअली अनेक जिला कलेक्टर्स से चर्चा कर 10 जुलाई के कार्यक्रम की जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारे में पूछा। उन्होंने कलेक्टर्स को योजना से जुड़े शेष डीबीटी कार्य को शत-प्रतिशत स्थिति में लाने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर चार दिवसीय यात्रा पर तंजानिया पहुंचे

Thu Jul 6 , 2023
जंजीबार (Zanzibar)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर तंजानिया (Tanzania four-day visit) के जंजीबार पहुंचे। विदेश मंत्री इस दौरान वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और तंजानिया गए भारतीय नौसेना जहाज त्रिशूल पर आयोजित स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्री ने तंजानिया पहुंचने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved