1. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को बदला, कहा- एक ही अपराध की अलग-अलग सजा विचित्र
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर हैरानी जताई, जिसमें अपराध के एक ही मामले के अलग-अलग दोषियों को अलग-अलग सजा सुनाई गई है। जस्टिस एस रविंद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें गैर इरादतन हत्या के 8 दोषियों को अलग-अलग सजा सुनाई गई थी। शीर्ष कोर्ट ने हाईकोर्ट की सजा में बदलाव कर सभी को पांच साल की सजा सुनाई। इस मामले में निचली अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304(दो) और धारा 149 के तहत आठों दोषियों को सश्रम उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दोषियों ने इस सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसने अपने फैसले में अपील को आंशिक रूप से मंजूर करते हुए इनकी जेल में बिताई गई अवधि को पर्याप्त सजा मानते हुए रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि, इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि अपराध में दोषियों की भूमिका एक जैसी थी, लेकिन इस फैसले के कारण उनकी जेल अवधि अलग-अलग हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि एक दोषी ने नौ साल जेल में काटे थे, जबकि एक ने सिर्फ तीन साल। एक अन्य ने एक साल ही जेल काटा, जबकि एक को सिर्फ 11 महीने की सजा हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस मामले में सजा, हल्के ढंग से कहें, यदि बिल्कुल विचित्र नहीं तो बयान से बाहर है। एक तरफ, कृष्ण ने 9 साल 4 महीने की सजा काटी- तो सुंदर ने केवल 11 महीने जेल में बिताए। उच्च न्यायालय के फैसले में इस व्यापक असमानता के लिए कोई तर्क नहीं दिखता।
2. दुबई से कोच्चि पहुंची Spicejet फ्लाइट का फटा मिला टायर, सभी यात्री सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं
दुबई से कोच्चि पहुंची स्पाइसजेट विमान (SpiceJet flight from Dubai to Kochi) का टायर फटा मिला। हालांकि, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया बोइंग 737 फ्लाइट एसजी-17 दुबई से कोच्चि पहुंची। उड़ान के बाद पता चला कि विमान के टायर संख्या- दो फटा हुआ था। हालांकि, सब कुछ सामान्य रहा। लैंडिंग भी अच्छे से हुई। कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
3. Twitter के खिलाफ चार देशों में हुआ मुकदमा, बकाया बिल नहीं भरने का आरोप
बकाया बिल (outstanding bills) न भरने (not paying) को लेकर ट्विटर (Twitter) पर चार देशों में मुकदमा (sued in four countries) हुआ है। लंदन, डबलिन, सिडनी और सिंगापुर में दिग्गज सोशल मीडिया के कार्यालय हैं। एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली कंपनी पर सिडनी स्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म (Sydney based infrastructure firm) ने किराया और सर्विस भुगतान (Rent and Service Payment) न करने का आरोप लगाया है। फर्म ने कहा कि 2022 से 2023 की शुरुआत तक उसने लंदन और डबलिन में ट्विटर के कार्यालयों में सेंसर लगाने का काम किया था। साथ ही सिंगापुर में एक कार्यालय तैयार किया और सिडनी में एक कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा उसे मिला था। इन सभी कार्यालयों पर सर्विस भुगतान के रूप में फर्म ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.46 करोड़) की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने अभी तक बचाव याचिका दाखिल नहीं की है।
4. UCC को लेकर केरल में मुस्लिम संगठन चलाएंगे देशव्यापी जागरुकता अभियान, एकजुट होने की अपील
यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) यानी समान नागरिक संहिता को लेकर कई तरह के तर्क और सुझाव दिए जा रहे हैं, वहीं कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. अब केरल के तमाम मुस्लिम संगठन इसके विरोध में एक बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी कर रहे हैं. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और केरल के कई मुस्लिम संगठनों समान विचारधारा वाले संगठनों से देशभर में प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का विरोध करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. इसके अलावा मुस्लिम संगठनों ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस पूरे मामले को मुस्लिमों का मुद्दा नहीं बनने दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे पूरे देश की सामाजिक व्यवस्था प्रभावित होगी. उत्तरी केरल के कोझिकोड में आयोजित एक बैठक में कई मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने कहा कि इसके लिए आने वाले वक्त में कई सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. जिसमें इस समस्या को मुस्लिम केंद्रित नहीं बनाने और इसे लेकर जागरुकता फैलाने का काम किया जाएगा.
5. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आपसी झगड़े के बाद हवाई फायरिंग, आपस में भिड़े वकील
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Delhi’s Tis Hazari Court) में वकीलों के दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई है, जिसके बाद हवा में फायरिंग भी की गई. वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद हवाई फायरिंग हुई. हालांकि इस फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी. बताया जा रहा है कि एक दूसरे को डराने के लिए ये हवाई फायरिंग की गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
6. मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं जी किशन रेड्डी, बीजेपी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। वह कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए हैं। जी किशन रेड्डी मोदी सरकार में केंद्रीय संस्कृति मंत्री का पद संभाल रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें तेलंगाना का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ ही देर में वह इस्तीफा दे सकते हैं। वह तेलंगाना में बंडी संजय कुमार की जगह लेंगे। वह करीमनगर से सांसद हैं। सूत्रों ने कहा कि बंडी संजय कुमार को केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है। बता दें कि मोदी कैबिनेट का जल्द विस्तार होने वाला है। इसमें कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा कैबिनेट से कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। महाराष्ट्र के ताजा सियासी घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि कुछ चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इनमें प्रफुल्ल पटेल और देवेन्द्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम प्रह्लाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाली है।
7. आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एक्शन, घर पर चला बुलडोजर
पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla House Demolish) पर कार्रवाई तेज हो गई है। एनएसए के तहत प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब उसके कुबरी स्थित घर पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने उसके घर के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया है। सरकार की तरह से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी प्रवेश शुक्ला के गांव में पहुंचे थे। वहां पर उसके घर को बुलडोजर से तोड़ा गया है। इसके साथ ही उस पर एनएसए लगाया है। प्रवेश शुक्ला से गिरफ्तारी के बाद थाने में अधिकारियों ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो डेढ़-दो साल पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग हो रही थी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमित हिस्सा को चिह्नित घर उसके घर को तोड़ दिया गया है।
8. पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ को झटका, अयोग्य घोषित करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan Shahbaz Sharif) को झटका लगा है। उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए अदालत में यह याचिका दायर की गई है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ एक अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्हें अपने भाई नवाज शरीफ के ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद वापस लौटने के बारे में अदालत से ‘झूठा वादा’ करने के लिए अयोग्य करार देने का अनुरोध किया गया है। लाहौर हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी और कहा कि यह याचिका तब दायर की जानी चाहिए थी, जब शहबाज शरीफ पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अपना वादा पूरा करने में विफल रहे थे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।
9. लॉन्च के लिए चंद्रयान-3 रॉकेट में तैनात, जानिए ISRO के बड़े मिशन के बारे में
चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन की तैयारियां इसरो में जोर-शोर से चल रही हैं. चंद्रयान-3 को रॉकेट के ऊपरी हिस्से में रख गया है. इसके बाद उसे असेंलबिंग यूनिट में ले जाकर जीएसएसवी-एमके3 (GSLV-MK3) रॉकेट से जोड़ दिया गया है. भारत के लिए यह एक बेहद रोमांचक क्षण है. जबकि चंद्रयान-3 देश का सबसे महत्वकांक्षी स्पेस मिशन. पहले दो चंद्र अभियानों के बाद यह तीसरा प्रयास है. इस मिशन को 12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च किया जाएगा. संभावित लॉन्च डेट 13 जुलाई 2023 है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो इसे आंध्र प्रदेश के तट पर मौजूद श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च करेगा. लॉन्चिंग के लिए जिस रॉकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसका नाम जीएसएलवी-एमके3 (GSLV-MK3) है.
10. अजित पवार ने शरद पवार से छीन ली पार्टी, खुद बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अजित पवार (Ajit Pawar) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को पद से हटा दिया है. पार्टी के भीतर मची सियासी घमासान में फिलहाल उन्हें जीत मिलती नजर आ रही है. शरद पवार को अजित पवार ने पद मुक्त कर दिया है. शरद पवार के पास उन्हें पद मुक्त करने का अधिकार है या नहीं, इसे लेकर अभी शरद गुट (Autumn Faction) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अजित पवार ने एनसीपी के बागी नेताओं की एक अहम बैठक मुंबई में बुलाई थी. बागी विधायकों ने अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष चुन लिया है. शरद पवार की जगह अजित पवार को बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में यह फैसला लिया है. बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जिसमें दावा किया गया कि पार्टी अपनी मुख्य विचारधारा से भटक गई है. यही वजह है कि शरद पवार की जगह, अब अजित पवार अध्यक्ष होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved