इंदौर। इंदौर के वार्ड क्रमांक-24 के कुलकर्णी भट्टा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान को अनियमितताएं पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुकान में उपलब्ध राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 38.64 क्विंटल एवं चावल 38.44 क्विंटल कम पाया गया था। जिससे प्रथम दृष्टया उक्त सामग्री का व्यपवर्तन/कालाबाजारी करना पाया गया।
दैनिक उपयोगी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित इस शासकीय उचित मूल्य दुकान के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विक्रेता ओमप्रकाश कुशवाह एवं अध्यक्ष राकेश कुशवाह की उपस्थिति में की गई। जांच में दुकान में खाद्यान्न के सेम्पल प्रदर्शित नहीं पाये गये। जांच समय दुकान में उपलब्ध राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 38.64 क्विंटल एवं चावल 38.44 क्विंटल कम पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया उक्त सामग्री का व्यपवर्तन / कालाबाजारी करना पाया गया। उक्त दुकान के उपभोक्ताओं को राशन लेने में कठिनाई ना हो इसके लिए आपूर्ति अधिकारी को निकटतम दुकान से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। दुकान की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारीगण श्री एस.एस. गामड, श्री राहुल शर्मा द्वारा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved