लखनऊ। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बताए जा रहे प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया।इस मामले पर जमकर सियासत शुरु हो गई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रवेश शुक्ला के एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने मांग की है कि आरोपी भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाई की जाए। उस पर एनएसए लगाया जाए और उसकी संपत्ति जब्त व ध्वस्त की जाए।
पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक है। इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद है।
पूर्व सीएम मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए ही नहीं लगाएं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो नौ दिन पुराना है।वायरल वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक मानसिक मंदित युवक पर पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि जमीन पर बैठा व्यक्ति दहशत में है।फिलहाल पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तेजी से कार्रवाई करे हुए देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved