• img-fluid

    कल से इस शहर में कथा सुनाएंगे धीरेंद्र शास्त्री, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • July 05, 2023

    नई दिल्ली: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) दिल्ली में कथा सुनाने आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली में 6 से 8 जुलाई तारीख तक श्री हनुमंत कथा (Shri Hanumant Katha) सुनाएंगे. हनुमंत कथा पटपरगंज के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan of Patparganj) में आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां की गई हैं. भक्तो को बैठने के लिए अलग-अलग तीन टेंट लगाए गए हैं, जिसमें भक्तों को बैठने की सुविधा बनाई गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, यहां भारी भीड़ आ सकती है जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए वाहन चालकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए सड़क संख्या ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के पास गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर ट्रैफिक की आवाजाही पुरी तरह बंद रहेगी. पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए दिशानिर्देश को जगह-जगह लगाए हैं, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.


    दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को रोड नंबर 57 पर टेल्को टी प्वाइंट ,गाजीपुर गोलचक्कर जैसी जगहों पर पार्किंग के लिए प्रयोग करने की सलाह दी हैं दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहां हैं की गाजीपुर फूल मंडी रोड, महिंद्रा शोरूम से लेकर सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल के पास ग्रेट गेटस्बी क्लब के पास ईडीएमसी पार्किंग, नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास पार्किंग कर सकते है.

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा से पहले आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में भूमि पूजन और भजन संध्या का आयोजन है. इस कार्यक्रम में लाखों भक्तों के कई प्रसिद्ध हस्तियां और सियासी लोग भी शामिल होंगे. भूमि पूजन के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि, इस आयोजन में सभी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं.

    Share:

    तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में सभी दोषियों को 10 साल की सजा

    Wed Jul 5 , 2023
    नई दिल्ली: झारखंड की सरायकेला कोर्ट (Seraikela Court of Jharkhand) ने तवरेज अंसारी मॉब लिंचिंग (Tabrez Ansari Lynching Case) मामले में बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सभी दोषियों (all culprits) को 10 साल की सजा सुनाई है. 2019 में सरायकेला के धाथकीडीह गांव (Dhatkidih Village) में तवरेज अंसारी (tavrej ansari) की पीट-पीटकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved