img-fluid

सरकारी जमीन पर कब्जा कर तान दिया मकान, अब मकान तोडक़र रास्ता दिलाएंगे किसान को

July 05, 2023

इंदौर। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमीनों को लेकर बड़े-बड़े खेल सामने आ रहे हैं। सरकारी जमीन पर मकान बनाकर किसानों का रास्ता रोकने वाले कब्जेधारी पर कार्रवाई तो हुई, लेकिन यह कार्रवाई आदेश तक ही रहने का मामला जहां जनसुनवाई में उठा, वहीं एसडीएम-तहसीलदारों द्वारा टारगेट पूरा करने के एवज में धड़ाधड़ आदेश पारित करने का मामला जनसुनवाई में भी गर्माया है।


योगेश शाह निवासी अरण्यग्राम ने शिकायत करते हुए बताया कि राधेश्याम कुमावत द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कर खेतों में जाने का रास्ता रोक लिया गया है। किसान ने बताया कि पूर्व में एसडीएम ने आरआई-पटवारी को भेजकर मौका  मुआयना कराया था और शिकायत सही पाए जाने पर निर्माण कार्य रुकवाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन यह आदेश सिर्फ आदेश बनकर ही रह गए। किसान ने कलेक्टर से उक्त आदेश की तामीली के लिए गुहार लगाई। जनसुनवाई में पहुंचे 200 से अधिक आवेदनों में सबसे ज्यादा मामले आर्थिक मदद,  स्वास्थ्य लाभ और अवैध कब्जों के रहे।

पड़ोसी से झगड़ा, मां बाप जेल में… चार मासूम सडक़ पर

15 वर्षीय मासूम याशिका मेहरा ने कलेक्टर के समक्ष माता-पिता के जेल मे होने पर  लावारिसों-सा जीवन जीने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पड़ोसी ने मामूली से झगड़े को बड़ा बताकर माता-पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके कारण सातवीं, तीसरी और पहली कक्षा में अध्ययनरत भाई-बहनों सहित उसकी भी पढ़ाई और जीवन-यापन पर सवालिया निशान लग रहे हैं। फीस नहीं भरे जाने के कारण चारों मासूम स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कलेक्टर ने पुलिस प्रबंधन से बात करने के बाद जल्द से जल्द जमानती कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चारों बच्चों को आर्थिक मदद दी और शिक्षा विभाग को उनकी स्कूल की पढ़ाई जारी रखवाने के निर्देश दिए।

तुलसीनगर के नाले पर रहवासियों की आपत्ति

तुलसी नगर रहवासी संघ ने कॉलोनी वैध करने की कार्रवाई में रोड़ा बन रहे नाले को लेकर 1956 के बंदोबस्त को आधार मानते हुए कारवाई किए जाने की गुहार लगाई। रहवासियों ने बताया कि 1905 के राजस्व को आधार मानकर कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण 200 परिवारों के निवास पर प्रश्न खड़ा हो गया है। रहवासियों ने कलेक्टर को बताया कि जो नाला सालों पहले था अब उस जगह पर लोगों के मकान हैं, जबकि अब निगम द्वारा अन्य जगह से नाला निकालकर उस पर पुलिया का निर्माण भी कि या गया है। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण की जांच अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को सौंपी है।

Share:

विजयवर्गीय को मिल सकती है जनआशीर्वाद यात्रा की कमान

Wed Jul 5 , 2023
अगले महीने से शुरू होना है मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्राएं,रोडमैप तैयार नहीं होने के कारण नहीं हो पाया तारीख पर फैसला इंदौर (Indore)। चार महीने बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भाजपा ने अब चुनावी रणनीति पर चिंतन-मनन शुरू कर दिया है। संघ के सर्वे में मिले फीडबैक के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved