फार्म हाउस सहित अभी तक पता चली सम्पत्तियों को अटैच करने की भी तैयारी
इंदौर। कलेक्टोरेट (Collectorate) में पकड़ाए चर्चित ट्रेजरी घोटाले (Notable Treasury Scams) में जहां गबन की राशि लगातार बढ़ती रही, जिसमें से लगभग सवा करोड़ रुपए आरोपियों के खातों में जो जमा थे, उसे रिकवर कर सके और अब 8 करोड़ रुपए की रिकवरी और की जाना है, जिसके चलते इस गबन के मास्टरमाइंड बाबू मिलाप चौहान (Mastermind Babu Milap Chauhan) के फार्म हाउस ( Farm House) सहित अन्य सम्पत्तियों को तो जब्त किया ही जा रहा है, वहीं इस घोटाले में आरोपी बने सभी 50 आरोपियों की भी सम्पत्तियों की जानकारी नगर निगम, पंचायत के अलावा निजी सूत्रों से भी जुटाई जा रही है।
कुछ माह पूर्व लेखा शाखा में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान का गबन घोटाला सामने आया था। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने जब इसकी जांच शुरू करवाई तो सूरसा के मुंह की तरह घोटाले की राशि भी बढ़ती गई और 5 करोड़ 68 लाख का शुरुआती गबन सामने आया था तो अब यह राशि बढक़र सवा 9 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। मास्टरमाइंड मिलाप की रंगीनियत के किस्से भी इस दौरान उजागर हुए कि उसने किस तरह अपनी गर्लफ्रेंड के खातों में लाखों की राशि उड़ाई और मुंबई-गोवा के लग्जरी होटलों की बुकिंगों से लेकर कैसिनों पर भी लाखों रुपए खर्च कर डाले। इतना ही नहीं महू के ग्राम जामली में सालभर पहले डेढ़ करोड़ रुपए का फार्म हाउस खरीद लिया, जिसमें स्विमिंग पूल सहित कई लग्जरी सुविधाएं जुटाई गईं। अब इस फार्म को तो अटैच कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर ने भी पत्र लिख दिया और पुलिस ने कोर्ट को सूचना दे दी है, क्योंकि मिलाप चौहान अभी जेल में बंद है। शुरुआत में रावजी बाजार थाने पर 29 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, मगर जब जांच के बाद गबन की राशि बढऩे और आरोपियों की संख्या में भी इजाफा हो गया। अपर कलेक्टर राजेश राठौर के मुताबिक कुल 50 आरोपियों से 8 करोड़ की वसूली की जाना है, जिसके चलते उनकी चल-अचल सम्पत्तियों की जानकारी निकलवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved