img-fluid

‘मैं महात्मा गांधी की तरह हूं’, आखिर इमरान खान ने खुद की तुलना बापू से क्यों की, जानें वजह

July 05, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान लगातार अपने बयानों और अदालती मामलों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सरकार में आ सकती है. इमरान खान ने जोर देते हुए कहा कि वह और उनकी पार्टी अपने खिलाफ बढ़ते आपराधिक आरोपों के बावजूद पाकिस्तान के अगले चुनावों में सत्ता में लौटने में सक्षम है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने द इंडिपेंडेंट से बातचीत करते हुए खुद की तुलना नेल्सन मंडेला और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की.

इमरान खान ने खुद की तुलना महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से की
इमरान खान ने कहा, ”मैं राजनीति में कभी करियर के तौर पर नहीं आया. मैं कभी भी किसी को, विशेषकर अपने लड़कों को, करियर के रूप में राजनीति चुनने को नहीं कहूंगा. मैं हमेशा कहता हूं कि राजनीति में कभी मत जाओ. क्योंकि यह सबसे खराब करियर है.’ इमरान खान ने कहा, ‘वह राजनीति को एक मिशन के रूप में देखते हैं, जहां वह हैं. उदाहरण के लिए नेल्सन मंडेला. आप जानते हैं, जब आप वास्तव में अपनी स्वतंत्रता के लिए काम कर रहे होते हैं, तो आप अपनी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं. जिन्ना व गांधी, ये ऐसे नेता थे जिनका मैं आदर करता हूं. क्योंकि वे निस्वार्थ थे. वे पदों के लिए नहीं, बल्कि एक मिशन के लिए गए थे.’


इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में मच गया था बवाल
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में खूब बवाल मचा और साथ ही राजनीतिक संकट खड़ा हो गया. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से ही इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में जमकर बवाल मचाया और सेना के साथ भी भिड़ गए. जगह-जगह तोड़फोड़ मचाई और आगजनी की.

पार्टी और नेता दोनों ही अधिकारियों के दबाव में हैं: इमरान खान
सरकार और सेना ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इमरान खान के आवास को घेर लिया. वहीं उनकी पार्टी के कुछ नेता, वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व मंत्रियों ने पार्टी छोड़ दी. इमरान खान ने बताया कि पार्टी अधिकारियों के दबाव में है, गिरफ्तारी और जेल जाने के खतरे का सामना कर रही है. इमरान खान ने कहा, “मुझे पता है कि वे मुझे फिर से जेल में डाल देंगे. “यह समय की बात है, क्योंकि वे डरते हैं कि अगर मैं बाहर हूं तो इससे मेरी पार्टी को उम्मीद मिलेगी.”

मेरे खिलाफ 170 आपराधिक मामले दर्ज किए गएः इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव में पद से हटने के बाद से उनके खिलाफ लगभग 170 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें भ्रष्टाचार, हत्या, आगजनी और ईशनिंदा से लेकर राजद्रोह और आतंकवाद तक के आरोप शामिल हैं. बातचीत के दौरान इमरान खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों ने इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने चुनौतीपूर्ण तरीके से कहा कि उनकी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी.

Share:

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की अनोखी परंपरा, मुख्य पुजारी को स्त्री वेश करना पड़ता है धारण!

Wed Jul 5 , 2023
डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत और उत्तराखंड के चार धामों में से एक धाम बद्रीनाथ धाम स्थित है. धाम के कपाट मार्च-अप्रैल में सभी भक्तों के लिए खोले जाते हैं और अक्टूबर- नवंबर में कपाट बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बेहद अनूठी है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved