नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है. वहीं, एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 13-23 जुलाई के बीच श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय सेलेक्टर्स (Indian selectors) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
जूनियर क्रिकेट कमेटी (Junior Cricket Committee) ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारत-ए टीम का चयन किया है. आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा.
भारत ए को ग्रुप-बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप-ए में रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप-बी के टॉपर और ग्रुप-ए के दूसरे स्थान की टीम के बीच होगा. फाइनल 23 जुलाई को होगा.
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को इस टीम की कप्तानी दी गई है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी का ध्यान इस युवा भारतीय बल्लेबाज पर था. यश ढुल ने वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैचों में 229 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 76 से ज्यादा का था. यश ढुल (Yash Dhull) ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.78 की औसत से 1145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं.
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (सी), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर. स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved