img-fluid

उज्जैन ऑडियो वायरल मामला: रवि भदौरिया को फिर मिली कांग्रेस शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी

July 04, 2023

उज्जैन: अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) को लेकर की गई टिप्पणी का ऑडियो वायरल (audio viral) होने के बाद उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहीं भदोरिया (Congress President Bhadoria) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था. भदोरिया को एक बार फिर कांग्रेस में विश्वास जताते हुए शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी है. उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया का पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था.

इस ऑडियो में मुस्लिम समाज को उज्जैन से विधानसभा टिकट नहीं दिए जाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे थे. इस कथित ऑडियो को लेकर शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया ने साफ इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि यह ऑडियो फर्जी है.भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने षडयंत्र पूर्वक ऑडियो तैयार किया है.

हालांकि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरतापूर्वक कदम उठाते हुए रवि भदोरिया को नोटिस जारी किया. इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया. शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया को एक बार फिर कांग्रेस ने विश्वास जताते हुए जिम्मेदारी दे दी है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि उज्जैन की कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा इस मामले में औपचारिक जानकारी देंगी लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रवि भदोरिया कांग्रेस का सिपहसालार है और भदोरिया को ही शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी हाईकमान की ओर से दी गई है.


कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहा शहर अध्यक्ष के रूप में रवि भदोरिया को एक बार फिर जिम्मेदारी मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में कुछ कांग्रेस के नेताओं को नोटिस भी जारी किए गए है. नोटिस जारी कर यह पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से गलत बयान बाजी क्यों की ?

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के कई नेता शहर अध्यक्ष पद की कमान संभालने को तैयार नहीं थे. दरअसल जिन नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी जाती है उन नेताओं को पार्टी टिकट देने से बचती है. इसी वजह से टिकट की दौड़ में शामिल नेता शहर अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं थे. इसी बीच रवि भदोरिया को एक बार फिर शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. चुनावी साल में अभी भी मध्य प्रदेश के खंडवा और इंदौर में शहर अध्यक्ष पद खाली है. उज्जैन को मिलाकर मध्य प्रदेश में 3 जिलों के शहर अध्यक्ष पद खाली थे. उज्जैन में रवि भदोरिया की नियुक्ति के बाद अब खंडवा और इंदौर को शहर अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता का इंतजार है.

Share:

MP: भाजपा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने नशे में आदिवासी युवक पर किया पेशाब, CM शिवराज ने कहा- अपराधी पर NSA लगाया जाए

Tue Jul 4 , 2023
सीधी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला (Direct MLA Pandit Kedarnath Shukla) के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved