भोपाल। मैंने 15 अगस्त 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 55 हजार पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है। मैं आज पंख देने आया हूं। इसलिए हमने ’सीखो-कमाओ योजनाश’ बनाई है। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में ’मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। आज से प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू हो रही है, जो युवाओं में नया उत्साह, आशा और विश्वास भरेगी। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना देश का अनूठा प्रयोग है। उद्योग, कंपनियां और सर्विस सेक्टर उत्साह के साथ इस योजना से जुड़ रहे हैं। स्किल्ड मैनपॉवर और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में मध्यप्रदेश एक बार फिर नया इतिहास रचेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि योजनाएं ऐसी हों, जो युवाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक बिखेर दें। अब मध्यप्रदेश के युवा सीखेंगे कमाएंगे और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने गांव-गांव में स्कूल खोलने के साथ बच्चों को निः शुल्क किताबें, यूनिफार्म, स्कॉलरशिप देने का काम कियाए ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो। योजना की शुरूआत करते हुए सीएम ने रवींद्र भवन में सैकड़ों युवाओं को योजना के बारे में जानकारी भी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में सिंगापुर के सहयोग से ’ग्लोबल स्किल सेंटर’ बन रहा है। इसमें हम एक साथ 6 हजार युवाओं को स्किल्ड करने का काम करेंगे और बाद में इस संख्या को बढ़ाकर 10 हजार करेंगे।
मध्य प्रदेश में स्वरोजगार की स्थिति पर बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे यहां सेल्फ एंप्लॉयमेंट की अलग-अलग योजना हैं, उनमें से एक योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना भी है। आपको अपना छोटा उद्योग लगाना हो तो उसके लिए बैंक आपको 50 लाख रुपये तक का लोन देगा और लोन को वापस करने की गारंटी मध्य प्रदेश सरकार लेगी।
कार्यक्रम में दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने प्रशिक्षणार्थी युवा राज कुशवाह का पहला पंजीयन स्वयं किया। सीएम ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं के पंजीयन हेतु एमएमएसकेव पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
प्रधामनंत्री के बारे में सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण के कार्य में लगे हैं। उन्होंने देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved