बडऩगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बडऩगर द्वारा आयोजित चतुर्थ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मण्डलम् व सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी की बैठक ग्राम असावता में विधायक मुरली मोरवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें अकोलिया, टकरावदा, फतेहपुर, देवरा, बंगरेड़, सारोला, धतुरिया, मुंडला, जलोदिया, लिखोदा, खंडवासुरा, भोमलवास, उमरिया, भैसलाकलां, बिरगोदा रणधीर, पीरझलार, भांडतलावली के कार्यकर्ता व ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।
साथ ही 60 लाख की लागत बने आकोलिया से असावता पहुच मार्ग का लोकार्पण विधायक मुरली मोरवाल ने ग्रामीणजनों की उपस्थिति में किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में श्रीरामजी के चित्र पर पूजा अर्चना कर हनुमान चालिसा का पाठ कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इसके उपरांत ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने विधायक मोरवाल का साफा बांधकर ढोल-ढमाकों से स्वागत किया। ग्राम असावता में रैली निकाल कर कांग्रेस की रिति- निति, नारी सम्मान योजना, 15 प्रतिमाह महिलाओं को देने, 500 रूपये में गैस टंकी देने, व अन्य योजनाओ की जानकारी ग्रामीण जनों को दी। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मोरवाल ने बताया की कांग्रेस पार्टी के सभी मण्डल व सेक्टर कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी हैं व सभी पोलिंग एजेण्डों की नियुक्त किया गया हैं। सभी ग्रामीण जन मण्डलम् व सेक्टर प्रभारी बुथ प्रभारी के सहयोग से कांग्रेस की विचारधारा को ग्रामीण जनों तक पहुचाने का कार्य करें। उन्हें भाजपा जिस प्रकार से किसानों का शोषण कर रही हैं उस विषय में जानकारी दें। आपकी फसलों के दाम नहीं बढ़ रहे, महंगाई बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले किसानों की फसल के दाम बढ़ाने और किसानों का कर्ज माफी का कार्य किया जाएगा और शेष बचे विकास कार्यों को कराने का कार्य भी हमारी सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल, होशियारसिंह राजावत, गजेन्द्र यादव, हेमन्त उपाध्याय, डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, मोहनलाल त्रिवेदी, मथुरालाल यादव, महेश विजयवर्गीय, मनोहरलाल शर्मा, विजय मेहता आदि उपस्थित थे।