कई खामियां हंै ट्रेन में, फिर भी ठेकेदार ने बंद नहीं किया संचालन
इंदौर। नेहरू पार्क (Nehru Park) में शुरू की गई बच्चों की ट्रेन (Train) के मामले में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी (General Administration Committee Incharge) ने आपत्ति ली थी, लेकिन उसके बावजूद ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन और इसकी पटरियों को लेकर कई खामियां हैं, जिन्हें सुधारने के लिए कहा गया था।
पहले दिन ही अग्रिबाण ने इन खामियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बच्चों की ट्रेन (Train) के मामले में एक बड़ी खामी यह है कि ट्रेन (Train) में इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) नहीं है। अगर किसी कारण से ट्रेन (Train) को रोका भी जाता है तो वह 15 से 20 फीट दूर जाकर ही रुक पाएगी। ऐसे में हादसा हो सकता है, क्योंकि शुभारंभ वाले दिन ही मूर्ति इलेक्ट्रिक का रिक्शा ट्रैक तक आ गया था। इसके साथ ही प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच एक बड़ी गैप है, जिससे बच्चे बीच में गिर सकते हैं। वहीं नेहरू पार्क में अभी काम चलने के कारण जगह-जगह अटाला पड़ा हुआ है और उसी के बीच से होकर यह ट्रेन (Train) गुजरती है। 30 रुपए के किराए को लेकर भी आम लोगों की शिकायत है कि अगर इसका किराया 10 से 15 रुपए ही रखा जाता तो ठीक रहता। इन सभी मामलों में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी नंदू पहाडिय़ा ने आपत्ति ली थी कि इन खामियों को दुरुस्त करें, लेकिन खामियां दूर करने के बजाय यहां टे्रन का संचालन किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved