नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर अधिकार की लड़ाई तेज हो गई है। एक तरफ शरद पवार ने अजित के साथियों पर कार्रवाई करनी शुरू की ताे दूसरी तरफ अजित ने पुराने पुराधाओं को पद से हटा दिया। इसकी शुरुआत तब हुई, जब शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया। इसके चंद मिनटों के बाद ही अजित गुट ने जयंत पाटिल को राकांपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया और सनील तटकरे को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
दरअसल, शरद पवार की कार्रवाई के बाद अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि सुनील तटकरे पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वे जयंत पाटिल की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पाटिल को पद से हटाए जाने की जानकारी दे दी गई है। विधानसभा स्पीकर को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी एलान किया कि अनिल भाईदास पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के मुख्य सचेतक बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते अपना काम कर रहा हूं। अब तटकरे ही राज्य में पार्टी संगठन में नियुक्ति और अन्य जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा हमने पार्टी के लिए जो भी जरूरी था, वह बदलाव कर दिए हैं। इसकी जानकारी हमने विधानसभा के स्पीकर को भी दे दी है। अयोग्यता को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि अयोग्य ठहराने का काम पार्टी या कोई और नहीं कर सकता। यह अधिकार विधानसभा स्पीकर के पास है। इसी के साथ प्रफुल्ल पटेल ने एक बार फिर दोहराया कि वे और उनकी पार्टी शिंदे सरकार के साथ है।
शरद पवार ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष: अजित पवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने कहा कि NCP के ज्यादातर विधायक हमारे साथ हैं, इसलिए मैं डिप्टी सीएम बना। जब उनसे यह पूछा गया एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है? इस पर अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ही एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है, हम सभी चाहते हैं कि शरद पवार हमें आशीर्वाद देते रहें।
शरद पवार ने हटाया, अजित ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया
शरद पवार की कार्रवाई के कुछ देर बाद ही एनसीपी-अजित पवार ने सुनील तटकरे को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। इसके बाद सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है। मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved