उज्जैन। उज्जैन के सरकारी विभागों की कॉलोनियों की हालत यह है कि वहां के रहवासी अभी भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। खंभों से लाइटें चोरी हो गईं तो संबंधित विभागों ने लोगों को अंधेरों में छोड़ दिया। साफ सफाई के यह हाल हैं कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद सुनवाई होती है । विकास प्राधिकरण द्वारा त्रिवेणी विहार आवास योजना का निर्माण 2011 में किया गया था। इस योजना को एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी बनाने की प्लानिंग की गई थी। विकास प्राधिकरण ने त्रिवेणी विहार में स्ट्रीट लाइट पोल मेंटेनेंस का काम इंदौर की मूर्ति इलेक्ट्रॉनिक कंपनी को सौंपा। कंपनी ने लाइट मेंटेनेंस का कार्य 5 साल तक देखा। सन 2016-2017 के लगभग विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को शिप्रा विहार और त्रिवेणी विहार कॉलोनी हैंड ओवर कर दी। सन 2018 के बाद से ही स्ट्रीट लाइट पोल से चोरी होने के बाद अब तक वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाई नहीं गई। प्रशांति धाम से शिप्रा विहार को जोडऩे वाले लिंक रोड की यह दशा है।
रात के अंधेरे में कई बार आने-जाने वाले रहवासियों के साथ मारपीट और लूट जैसी घटनाएं हो जाती है। रहवासी आदित्य शर्मा ने बताया सन 2011 में अध्यक्ष मोहन यादव के कार्यकाल के दौरान विहार योजना योजना को एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी बनाना था, जिसके लिए यहां के किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई। इसके बाद ईडब्ल्यूएस योजना के तहत क्रिस्ट ज्योति स्कूल के पास मकान बने, बाकी खाली प्लाटों को बेचा गया। इंदौर की मूर्ति इलेक्ट्रिक कंपनी को त्रिवेणी विहार योजना में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए काम दिया गया था, व्यवस्थित लाइट लगाई थी। सन 2017 नगर निगम को हैंड ओवर होने के बाद त्रिवेणी विहार से प्रशांति धाम जाने वाले मार्ग की लाइटें चोरी हो गई और नगर निगम द्वारा चोरी हुई लाइटों के बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गई। और स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई है। साफ सफाई के भी बुरे हाल कॉलोनी के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गये हैं।ं कालोनी में सड़क साफ करने वाले एवं डिवाइडर की रंगाई पुताई अभी तक नहीं की गई। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी जब मन हो तब आती है आती है जिससे सभी रह वासियों को परेशानी उठाना पड़ती है। नगर निगम का टैक्स सालाना भरते हैं, जिसमें कचरा टैक्स नाली साफ और संपत्ति का सारे टैक्स भरने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। नाली साफ करना हो या कचरा उठाना उसके लिए कई बार अधिकारियों को फोन करना पड़ता है और तब भी कार्रवाई नहीं करते। परेशान होने के बाद सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करते हैं तब जाकर साफ सफाई और कचरा उठाने आते हैं कचरे की गाड़ी भी लेट आती है नाले की सफाई भी नहीं की जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved