सात थाना क्षेत्रों में 46 मामले दर्ज पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद की
इंदौर। शराब (liquor) पीकर वाहन (vehicle) चलाने वालों के खिलाफ कल रात झोन- 2 के अंतर्गत आने वाले सात थाना क्षेत्रों में बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान 14 ऐसे रईसजादे भी चेकिंग (checking) के दौरान धाराएं जो शराब पीकर तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। जब पुलिस (police) ने उन्हें पकड़ा तो माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे, लेकिन उनकी पुलिस ने उनकी एक बात नहीं मानी और जुर्माना किया।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों (public places) पर बैठकर शराब (liquor) पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 46 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। ज्ञात रहे कि शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके शराब (liquor) पीने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं शाम होते ही सडक़ के इर्द-गिर्द अपने ठीक है जमा लेते हैं। पुलिसिया कार्रवाई का असर भी उन पर नहीं पड़ रहा है। उधर पुलिस (police) अन्नपूर्णा ने दशहरा मैदान के पास से हर्ष उर्फ पवनदीप छाबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 60 हजार का बरामद किया। अन्नपूर्णा टीआई गोपाल परमार ने बताया कि आरोपी किसी को ब्राउन शुगर की पुडिय़ा देने आया था, उससे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved