• img-fluid

    MP: मध्यम परिवारों की सब्जी से गायब हुआ टमाटर, रायसेन में 160 रुपये पहुंचा भाव

  • July 03, 2023

    रायसेन (Raisen)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में टमाटर के भाव (Tomato Price) लगातार चढ़ रहे हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों (Tomato Price Hike) की वजह से बाजार में मांग घट (market demand decreased) गई है। कीमतों में लगी आग की वजह से अब लोग टमाटर से दूरी बना रहे हैं। भोपाल से सटे रायसेन जिले में टमाटर का खुदरा भाव 160 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों की सब्जी से अब टमाटर गायब है। मध्यप्रदेश के रायसेन में सबसे अधिक टमाटर की खेती होती है।

    वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में टमाटर की कीमत 120 रुपए से 150 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही हैं। राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट में टमाटर की कीमत 140 रुपए किलो पहुंच गई है। वहीं, जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं है, वह 100 से 120 रुपए किलो मिल रहे हैं। वहीं, रायसेन में टमाटर की कीमतें 160 रुपए तक पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर रायसेन जिले के जिलाधिकारी अरविंद दुबे ने बाजार में टमाटर की अधिक मांग और कम आपूर्ति को इस वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया।


    दुबे ने कहा कि अगर किसी उत्पाद की मांग कम है और उत्पादन अधिक है, तो कीमत गिर जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में टमाटर की कीमतें अधिक हैं और रायसेन कोई अपवाद नहीं है। दुबे ने कहा कि बाड़ी क्षेत्र जिले में टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले से टमाटर के उपज की आपूर्ति दक्षिणी भारत और नेपाल को की जाती है। इस बीच, टमाटर उत्पादक किसानों ने टमाटर की कीमतों में हुई इस भारी वृद्धि के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया है।

    किसान गणपत सिंह कुशवाहा, सीताराम कुर्मी और मनोज पटेल ने दावा किया कि बिचौलिए उनकी उपज 20 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदते हैं और थोक विक्रेताओं को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

    इंदौर में 120 रुपए किलो
    वहीं, इंदौर के बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो पार हो गई है। एक महीने में टमाटर की कीमतों में करीब 20 गुना बढ़ोतरी हुई है। बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई टमाटर की फसल की वजह से दाम आसमान छू रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि टमाटर उगाने वाला और खरीदने वाला दोनों ही परेशान है। मई महीने में जिस टमाटर को फेंकने की नौबत किसान के सामने थी। जून के अंत में वहीं टमाटर महंगाई के मारे लाल होकर करीब 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

    Share:

    World Cup 2023 : श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, अब आखिरी टिकट के तीन दावेदार

    Mon Jul 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) पर 9 विकेट (beat 9 wickets) से धमाकेदार जीत दर्ज कर ना सिर्फ वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers) में अपने जीत का अभियान जारी रखा बल्कि वह भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का टिकट हासिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved