नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. रविवार को SBI ने YONO ऐप में बदलाव (YONO App Changes) किया है. ऐप में बदलाव के बाद लोग YONO से डायरेक्ट पेमेंट (direct payment) कर सकेंगे. बैंक ने इसके UPI पेमेंट मोड (UPI payment mode) में कई फीचर जोड़े हैं. जिससे कहीं भी पैसा भेजना अब और भी आसान हो गया है.
बता दें बैंक ने YONO के UPI मोड में अब स्कैन एंड पे और पे तो कॉन्टेक्ट्स जैसे कई फीचर शामिल किए हैं. इससे ग्राहक अब बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप में गए एक ही जगह से पैसे भेज और पा सकता है. SBI ने YONO ऐप की शुरुआत साल 2017 में की थी. जिसके बाद से इसके ग्राहक बढ़ते चलते गए. बैंक के मुताबिक, अब तक देश करोड़ लोग SBI की YONO ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ऐप के पेमेंट मोड में बदलाव करने से 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा. वहीं, बैंक ने बताया कि पिछले साल करीब 78.60 लाख लोगों ने YONO ऐप के जरिये डिजिटली सेविंग अकाउंट खोले हैं.
बैंक ने 68वें दिवस पर अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसा निकालने का भी तरीका बदला है. अब SBI ग्राहक ICCW यानि इंटेरोपेराब्ल कार्डलेस कैश विथड्रावल की फैसिलिटी लॉन्च की है. इस फैसिलिटी के मुताबिक ग्राहक किसी भी ATM से कार्ड लेस कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए वो बैंक का UPI QR कैश फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
कार्ड लेस कैश फीचर से लोगों के साथ कार्ड खो जाने या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का खतरा कम होगा. इससे करोड़ों लोगों को फायदा भी होगा. Yono App की मदद से एसबीआई कस्टमर बैंकिंग लेन देन के अलावा फिल्म टिकट बुक करा सकते है, शॉपिंग कर सकते है, खाने-पीने का बिल के साथ अन्य भुगतान भी कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved