img-fluid

चीनी टूरिस्टों पर हुए हमले के बाद फ्रांस पर भड़का चीन, अपने नागरिकों से की खास अपील

July 02, 2023

नई दिल्ली: फ्रांस में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दंगाइयों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. फ्रांस में भड़के दंगे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. यहां दंगाई अब विदेशी नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं. दरअसल, ताजा रिपोर्ट के अनुसार दंगाइयों ने फ्रांस के मुख्य शहर मार्सिले में चीनी टूरिस्टों को निशाना बनाया है, जिसपर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है.

चीन के कांसुलर मामलों के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, मार्सिले में चीन के महावाणिज्य दूतावास ने फ्रांस से शिकायत की कि दक्षिणी शहर में एक चीनी पर्यटक समूह को ले जा रही बस की खिड़कियां तोड़ दी गईं, जिससे चीनी पर्यटकों को मामूली चोटें आईं हैं. ऐसे में चीन फ्रांस से चीनी नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है.


चीनी दूतावास ने की अपने नागरिकों से खास अपील 

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, जिन चीनी पर्यटकों के बस पर हमला हुआ, वे अब फ्रांस छोड़ हैं. हालांकि वे फ्रांस के माहौल को देख बेहद डरे हुए हैं. चीनी दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि फ्रांस में रहने वाले या फ्रांस जाने वाले चीनी नागरिकों को मौजूदा माहौल को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. फ्रांस में रहे वाले चीन नागरिकों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई.

अब तक 3 हजार दंगाई हिरासत में 

गौरतलब है कि फ्रांस में पुलिस की गोली से 17 साल के किशोर की हुई मौत के बाद से दंगे जारी हैं. बीते पांच दिनों से फ्रांस की सड़कों पर उपद्रवी उत्पात मचा रहे हैं. अब तक करीब 3 हजार दंगाई हिरासत में लिए जा चुके हैं. सड़कों पर 45,000 से अधिक पुलिस की तैनाती है लेकिन बवाल कम होता नहीं दिख रहा.

Share:

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

Sun Jul 2 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat Chief Minister) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से बात कर (After Talking) राज्य के कई इलाको में (In Many Areas of the State) बाढ़ के हालात का जायजा लिया (Took Stock of the Flood Situation) । शाह ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved