img-fluid

रेलवे ने शुरू की हेरिटेज ट्रेन चलाने की कवायद

July 02, 2023

  • मुंबई मुख्यालय से रतलाम मंडल ने मांगीं जरूरी अनुमतियां

इंदौर (Indore)। मानसून सीजन आने के साथ आखिरकार रेलवे ने पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाने की कवायद फिर शुरू कर दी है। ट्रेन को चालू करने के लिए रतलाम रेल मंडल ने पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से जरूरी अनुमतियां मांगी हैं। ट्रेन शुरू करने के लिए पातालपानी स्टेशन पर कोच के रखरखाव संबंधी तमाम तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि 15 से 31 जुलाई के बीच कभी भी ट्रेन चालू की जा
सकती है।

अग्निबाण ने पिछले दिनों यह समाचार प्रमुखता से छापा था कि पातालपानी स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन संचालन संबंधी तैयारियां वैसी नहीं हैं, जिनके भरोसे ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सके। ऐसे में जुलाई में ट्रेन शुरू होने की उम्मीद कम ही है। उसके बाद धीमी गति से हो रहे कार्यों में एकाएक तेज हो गई हैं। यह पहला मौका है, जब महू-ओंकारेश्वर रोड मीटरगेज खंड बंद होने के बाद हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी से किया जाएगा। पिछले साल तक यह ट्रेन महू-पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलती थी, लेकिन 1 फरवरी से इस रेल मार्ग पर रेल यातायात गेज कन्वर्जन के लिए बंद कर दिया गया है। पातालपानी से कालाकुंड तक छोटी लाइन यथावत रखी जाएगी, क्योंकि उक्त हिस्से में बड़ी लाइन दूसरे अलाइनमेंट से बिछाई जाना है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों को अभी इस बात पर संशय है कि इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिल पाएंगे, क्योंकि पातालपानी स्टेशन तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के पास कोई ढंग का साधन नहीं है। अभी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. ने भी इंदौर से पातालपानी के बीच शनिवार-रविवार को सिटी बस चलाने के प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया है।


रोज चलाने का प्रस्ताव दिया है
रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने अग्निबाण से चर्चा में हेरिटेज ट्रेन शुरू करने संबंधी तैयारियों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस समेत अन्य जरूरी अनुमतियां रेलवे मुख्यालय से मांगी गई हैं। मंडल इस ट्रेन को रोज चलाएगा। उम्मीद है कि 15 से 31 जुलाई के बीच ट्रेन शुरू हो जाएगी। पातालपानी स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन के कोचों के रखरखाव के लिए पिटलाइन-स्टाफ समेत सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

अगले साल तक की दिक्कत
रेलवे निर्माण विभाग के सूत्र बताते हैं कि महू से पातालपानी तक का बमुश्किल छह-सात किलोमीटर तक का हिस्सा 2024 के मध्य तक बड़ी लाइन में बदल दिया जाएगा। तब लोग हेरिटेज ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी लाइन की ट्रेनों से ही पातालपानी तक आ-जा सकेंगे। यह परेशानी केवल इस साल की है और हेरिटेज मार्ग पर घूमने के लिए लोगों को थोड़ी तकलीफ झेलना पड़ेगी।

Share:

दिल्ली, चेन्नई, मुंबई समेत 12 जगहों पर नहीं खेले जाएंगे वनडे मैच, जय शाह का नया प्लान

Sun Jul 2 , 2023
नई दिल्ली: देश में 12 जगहों पर आने वाले सीजन में वनडे मैच नहीं खेले जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 10 स्टेट एसोसिएशन को मेजबानी छोड़ने के लिए कहा है. ऐसा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए कहा. दरअसल बीसीसीआई ने उन 10 स्टेट एसोसिएशन को बाइलेटरल इंटरनेशनल सीजन में वनडे की मेजबानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved