• img-fluid

    सूरत नहीं लड़की के ‘पैरों’ पर फिदा हैं लोग, वो पांव दिखाती है, दीवाने लुटा देते हैं लाखों

  • July 02, 2023

    डेस्क: आपने तरह-तरह के करियर ऑप्शंस के बारे में सुना होगा, जिसमें काम तो कम होता है लेकिन पैसे अच्छे-खासे मिलते हैं. इनमें से कुछ तो पारंपरिक होते हैं तो कुछ गैर पारंपरिक. हालांकि आजकल कुछ ऐसी भी चीज़ें आ चुकी हैं, जिनके बारे में हम पहले कभी नहीं सोचते थे. एक ऐसे ही अजीबोगरीब तरीके से नर्स रह चुकी लड़की अब लाखों रुपये कमा रही है.

    डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की एमेलिया पहले तो नर्स का काम करती थी, लेकिन बाद में उसने अपने लिए एक ऐसा ऑप्शन चुना, जिसमें उसे अपनी पिछली नौकरी से कहीं ज्यादा कमाई होने लगी. आम लोगों को सुनने में ये ज़रा अजीब लगेगा लेकिन लड़की पैसे कमाने के लिए सिर्फ अपने पैरों का इस्तेमाल करती है और लोग उस पर लाखों लुटा देते हैं.

    लड़की के पांवों के दीवाने हैं लोग
    लंदन की रहने वाली एमेलिया (Amelia) की कमाई का ज़रिया उसके पांव बने हुए हैं. डेलीस्टार से बात करते हुए उसने बताया कि वो किस तरह से पांव से जुड़ा हुआ कंटेंट बनाकर लाखों रुपये कमा रही है. उसने जब ये काम शुरू किया तो उसे अपनी कमाई पर यकीन नहीं हुआ. 6 महीने के अंदर-अंदर उसने लाखों की कमाई कर ली. लोग सिर्फ उसके पैरों पर इतने फिदा हो गए कि तरह-तरह की रिक्वेस्ट करने लगे. हालांकि वो इन्हें पूरा नहीं करती थी, फिर भी सिर्फ पिक्चर के ज़रिये वो बढ़िया इनकम कर रही थी.


    घंटों करती है पांवों की देखभाल
    अब चूंकि एमेलिया पांवों के ज़रिये ही पैसे कमाती हैं ऐसे में वो उसकी देखभाल में घंटों लगाती है. वो हर महीने अपने इस तरीके से £5,000 यानि भारतीय मुद्रा में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है और सालाना उसे 60 लाख रुपये तक की कमाई आराम से हो जाती है. कहां वो पहले सिर्फ 2 लाख रुपये महीने में कमाती थी, कहां अब उसे 3 लाख फायदा हो रहा है. अपने काम में उसे लोगों की अजीब रिक्वेस्ट भी मिलती हैं. कोई पांवों पर लोशन लगाने के लिए कहता है तो कोई पकी हुई बींस डालने के लिए बोलता है.

    Share:

    MP: फंस गया 1962 War का चीनी सैनिक, भारत में साबित करनी होगी पहचान, नहीं मिल रहा वीजा

    Sun Jul 2 , 2023
    छतरपुर: एक पूर्व चीनी सैनिक, जिन्होंने 1974 में भारत में शादी की और 2017 में पहली बार अपने मूल देश चीन लौटे! अब फिर भारत में है. वह चीन में वापसी के लिए वीजा मांग रहे हैं. लेकिन, इतने सालों तक भारत में रहने के बाद भी उनके लिए पहचान का संकट खड़ा हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved