ग्वालियर: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आम आदमी पार्टी ने 1 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल अंचल में चुनाव अभियान की शुरुआत की. ग्वालियर में आयोजित विशाल रैली और सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए.
सीएम केजरीवाल ने मेला ग्राउंड पर आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में मध्य प्रदेश में जनता मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रही है. जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तब कॉमनवेल्थ घोटाले, 2G घोटाला किए और दिल्ली को लोग घोटालों के नाम से जानते थे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अब उसकी अलग पहचान है.
आज दिल्ली अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए पूरे देश में जानी जाती है. जैसे दिल्ली और पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया, वैसे ही एक मौका मध्य प्रदेश में भी दें. आप शिवराज सरकार को भी भूल जाओगे. केजरीवाल ने अपनी जनसभा की शुरुआत भारत माता जय इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारों से की. इसके बाद उन्होंने लोगों को सभा में आने के लिए धन्यवाद दिया. भाषण की शुरुआत की पहली लाइन में ही उन्होंने व्यापम घोटाले की चर्चा की.
दिल्ली-पंजाब में बिजली का बिल जीरो है- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने फ्री बिजली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ लोग उनके पास आए. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बिजली बड़ी महंगी है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि दिल्ली में बिजली फ्री है. बिजली का बिल जीरो आता है. एक साल पहले हमारी सरकार पंजाब में बनी है. वहां भी अब बिजली का बिल जीरो आने लगा है.
मैंने 7 फ्री की रेवड़ी दी हैं- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर दिल्ली वाले के हाथ में मैंने 7-7 रेवड़ी रख दीं. पहली रेवड़ी दिल्ली में फ्री की बिजली दी, दूसरी रेवड़ी के रूप में शानदार स्कूल बना दिए, तीसरी रेवड़ी दी इलाज फ्री कर दिया, चौथी रेवड़ी दी मुफ्त पानी, पांचवीं रेवड़ी दी बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री, छठी रेवड़ी दी बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा और सातवीं रेवड़ी युवाओं को रोजगार. 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved