आष्टा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा ने सभी चिकित्सकों को सम्मान देने के लिए 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया। यह उत्सव हमारे जीवन में डॉक्टरों के नि:स्वार्थ सहयोग के लिए सराहना करने और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करने का एक प्रयास था। डॉक्टर असली नायक हैं जो दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाने के लिए सबसे आगे आ रहें हैं। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व और हमारे समाज में डॉक्टरों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में बताया। साथ ही कक्षा छठवीं से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शहर के डॉक्टरों के क्लीनिकों का दौरा किया और उन्हें गुलाब के फूल और खूबसूरती से सजाए गए ग्रीटिंग कार्ड देकर उनका सम्मान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved