img-fluid

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन तथा आयुष्मान कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ

July 02, 2023

  • जिला मु यालय पर नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम

सीहोर। प्रदेशभर में एक जुलाई को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन तथा पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलेभर में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मु यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला मु यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इस आयुष्मान कार्ड की मदद से हितग्राहियों को दुर्घटना तथा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में मु त इलाज की सुविधा मिलेगी। मु यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। लाड़ली बहना योजना से महिलाएं अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 3000 रूपए तक दिए जाएंगे। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना, मु यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसी अनेक योजनाओं से महिलाओं और बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है।



नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनों को दी गई मु यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सौगात से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है। लाड़ली बहना योजना से मिली राशि को सभी महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को संकट की घड़ी में मददगार साबित होगा। इस कार्ड की सहायता से हितग्राही निजी अस्पतालों में अपना 5 लाख तक का मु त इलाज करा सकेंगे। कार्यक्रम में मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया तथा नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बहादुर सिंह मुकाती ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, राजकुमार गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

लेट चल रही ट्रेन, यात्री हो रहे परेशान

Sun Jul 2 , 2023
बारिश के कारण स्टेशन पर ट्रेन में हो रही लेट, यात्री हो रहे हैं परेशान गंजबासौदा। इस समय उत्तर भारत में मानसूनी बारिश तेज होने लगी है। जिसके कारण ना केवल आम लोगों के जनजीवन पर असर पड़ रहा है। बल्कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेन अभी 2 घंटे से 3 घंटे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved