• img-fluid

    जीएसटी संग्रह जून में 12 फीसदी बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये रहा

  • July 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax -GST) के छह साल (Six years ) पूरा होने पर अच्छी खबर है। जीएसटी राजस्व संग्रह (GST revenue collection) जून महीने (month of June) में 1.61 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.61 lakh crore) से अधिक रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे पिछले महीने मई की तुलना में इसमें इजाफा हुआ है, जो 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


    वित्त मंत्रालय के मुताबिक मई महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले महीने मई में जीएसटी संग्रह 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा था। छह साल पहले एक जुलाई, 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह चौथी दफा 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार रहा।

    मंत्रालय के मुताबिक जून महीने में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 161497 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 31,013 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 38,292 करोड़ रुपये रहा और एकीकृत जीएसटी 80292 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें (माल के आयात पर एकत्र 39,035 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,900 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,028 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।

    वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी राजस्व संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये, 1.51 लाख करोड़ रुपये और 1.69 लाख करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

    Share:

    भारतीयता का पर्याय है सेवा और समर्पण : मंत्री सखलेचा

    Sun Jul 2 , 2023
    -दो दिवसीय सी-20 सेवा सम्मेलन भोपाल में शुरू भोपाल (Bhopal)। सेवा, परोपकार और स्वैच्छिकता की भावना के साथ विश्व में “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना (The spirit of “Vasudhaiva Kutumbakam”) जागृत करने के उद्देश्य से जी 20 देशों (G20 countries) का दो दिवसीय सी-20 सिविल सेवा सम्मेलन (Two-day C-20 Civil Services Conference) शनिवार को भोपाल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved