नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) ने सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) के सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट (penalty shootout) में 4-2 (Lebanon defeated 4-2) से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 4 जुलाई को फाइनल में भारत का मुकाबला कुवैत से होगा।
पहले और दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में गया और पेनल्टी शूटआउट से मुकाबले का फैसला हुआ। सेमीफाइनल में भारत के लिए सुनील छेत्री, महेश सिंह, अनवर अली और उदांता सिंह ने गोल 1-1 गोल किया।
टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम
पहले हाफ में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। उसने 63 प्रतिशत पजेशन अपने पास रखा। टीम ने गोल के लिए 5 प्रयास किए, इसमें से 1 गोल पोस्ट पर रहा। इसी तरह लेबनान ने गोल के 7 प्रयास किए, लेकिन वह सभी में नाकाम रहे। इसमें से 2 किक लक्ष्य पर रहे।
भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में पहले पाकिस्तान और फिर नेपाल टीम को पटखनी दी थी। कुवैत के खिलाफ मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved