• img-fluid

    डेली कलेक्शन करने वाली बैंक में लगा ताला, पैसे लेकर हुए फरार, FIR

  • July 01, 2023

    इंदौर। डेली कनेक्शन (Daily Collection) करने वाली एक बैंक (Bank) में ताला लग गया। उसके कर्मचारी पैसा लेकर भाग गए। बैंक वालों ने महू में ऑफिस खोला और कई शहरों के दुकानदार-व्यापारियों से डेली कलेक्शन करते थे। यह झांसा देते थे कि दोगुना रुपया मिलेगा। लोगों का पैसा डूबने की कई दिनों से शिकायत हो रही थी, जिसकी जांच चलती रही और अब जाकर कार्रवाई की गई है। 


    महू पुलिस ने बताया कि अर्जुन परमार  और करण परमार दोनों निवासी झापरिया गांव मानपुर सहित भूपेंद्र कौर निवासी गवली पलासिया महू ने सैफ मनी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक की ब्रांच महू के लुनियापुरा में खोली थी। इन लोगों ने महू के अलावा मंडलेश्वर, कसरावद और धामनोद में भी एजेंट नियुक्त किए थे। एजेंट और बैंक वाले दुकानदारों को झांसा देते थे कि अगर डेली कलेक्शन के रूप में वे रुपया जमा करेंगे तो उन्हें अधिक ब्याज सहित लोन की सुविधा दी जाएगी। इसके चलते कई दुकानदार एजेंटों के माध्यम से इन लोगों को रुपया जमा कराने लगे। बैंक वालों ने रुपयों का कलेक्शन कर ऑफिस बंद कर दिया और भाग गए। ठगाए लोगों में राहुल पिता दुलीचंद कौशल निवासी महू सहित कई लोग हैं, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आशंका है कि आरोपी लाखों रुपयों का गबन कर भागे हैं। ठगाए लोग पुलिस के काफी समय से चक्कर काट रहे थे। अब जाकर मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एक आरोपी को मंडलेश्वर से पकडने की बात भी सामने आ रही है

     

    Share:

    अमित शाह ने कहा- 75 साल में नहीं था, सहकारिता मंत्रालय, PM मोदी ने दिया किसानों को ये तोहफा

    Sat Jul 1 , 2023
    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस (Indian Cooperative Congress) को संबोधित करने जा रहे हैं. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) के मौके पर आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved