• img-fluid

    NASA को मंगल मिशन पर भेजे हेलीकॉप्टर से मिल सकते हैं अहम सबूत, 63 दिन बाद हुआ संपर्क

  • July 01, 2023

    कैलिफोर्निया (California)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) का अपने इनजेन्युटी मार्स हेलीकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter) से पूरे दो महीने बाद फिर से संपर्क हुआ है। नासा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि नासा ने फरवरी 2021 में मंगल ग्रह पर एक मिशन (A mission to Mars) भेजा था। इस मिशन के तहत एक मिनी हेलीकॉप्टर इनजेन्युटी (Mini Helicopter Ingenuity) और प्रीजर्वेंस रोवर (Preservation Rover) मंगल ग्रह पर भेज गए थे।

    26 अप्रैल को टूटा था नासा का संपर्क
    इस मिशन की कंट्रोलर कैलिफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेट्री (JPL) का 26 अप्रैल को अपने करीब 1.8 किलो वजनी इनजेन्युटी हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया। इस मिशन को भेजने वाली टीम के प्रमुख जोश एंडरसन ने बताया कि मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर इलाके में यह मिशन भेजा गया था। मंगल का यह क्षेत्र काफी पथरीला है, जिसकी वजह से यहां कोई भी मिशन करना काफी मुश्किलों भरा होता है। यही वजह है कि यहां कम्युनिकेशन टूटने का भी खतरा रहता है।


    मंगल की तस्वीरें भेजेगा इनजेन्युटी हेलीकॉप्टर
    इस मिशन के तहत इनजेन्युटी हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते हुए मंगल ग्रह की तस्वीरें नासा के पास भेजनी हैं और रोवर को मंगल की जमीन से सैंपल इकट्ठा करने हैं। इनजेन्युटी हेलीकॉप्टर से इतने लंबे समय तक संपर्क ना होने को लेकर नासा ने कहा कि हो सकता है कि हेलीकॉप्टर किसी बड़ी पहाड़ी के पीछे आ गया होगा, जिसकी वजह से वह रोवर से संपर्क नहीं कर पाया। अब फिर से संपर्क होने पर नासा ने राहत की सांस ली है और नासा को उम्मीद है कि इस मिशन से मंगल को लेकर कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

    Share:

    मद्दे के खिलाफ 10वीं एफआईआर दर्ज, त्रिशला गृह निर्माण में भी किया फर्जीवाड़ा

    Sat Jul 1 , 2023
    इंदौर। इंदौर जेल (Indore Jail) में बंद और ईडी (ED) द्वारा की जा रही पूछताछ में शामिल भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दे (Deepak Jain) के खिलाफ 10वीं एफआईआर भी कल रात थाना तिलक नगर पर दर्ज हुई, जिसमें त्रिशला गृह निर्माण संस्था के जमीन हड़पने और पीडि़तों को भूखंड ना देने के मामले में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved