img-fluid

केंद्र सरकार पर मुद्रास्फीति को नियंत्रित न करने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया मल्लिकार्जुन खड़गे ने

June 30, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली (BJP Led) केंद्र सरकार पर (Central Government) मुद्रास्फीति को नियंत्रित न करने (Not Controlling Inflation) और महंगाई बढ़ाने (Increasing Inflation) का आरोप लगाया (Was Accused) ।


हिंदी में एक ट्वीट में, खड़गे ने कहा, “उन्होंने ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा दिया। अच्छे दिनों का वादा करने के झूठे प्रचार के साथ, उन्होंने (भाजपा) केवल लोगों को धोखा दिया। इसका परिणाम यह है कि पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली महंगाई से जल रही है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और लोगों की आय पर भाजपा की लूट हावी है।”

केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री हर बार नए-नए बहाने बनाते हैं और लोगों की खाली थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते हैं, जबकि इको-सिस्टम के कुछ लोग इस बात का बचाव करते हैं कि महंगाई हमारे लिए बेहतर क्यों है और अगर मोदीजी ने ऐसा किया है, तो कुछ सोच-विचार के बाद ही किया होगा।

“वे ऐसे गोएबल्स प्रेरित व्याख्यानों से जनता को गुमराह करते हैं! लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं। जनता जानती है कि जानलेवा महंगाई की असली कारण केवल मोदी सरकार है!” खड़गे ने कई वस्तुओं की सूची भी संलग्न की जिनकी कीमतें पिछले एक साल में बढ़ी हैं।

Share:

चलती School Van में आग लगी, बच्चों को सुरक्षित निकाला!

Fri Jun 30 , 2023
लोगों और BSF कैंपस वालों ने मदद की! इंदौर। शुक्रवार दोपहर एरोड्रम रोड (Aerodrome Road) पर स्कूल की एक वैन में चलते समय आग लग गई। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। बीएसएफ कैंपस (BSF Campus) होने के चलते यहां से कर्मचारी निकलकर बाहर आए। सुबह की सैर करने वाले लोग भी मदद के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved