सीहोर। सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। थोक और फुटकर सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी से जनता काफी परेशान है। देश के सभी राज्यों में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए है। सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर सियासत भी गरमा गई है। इसको लेकर गुरुवार को शहर के छावनी स्थित सब्जी मंडी में पहुंचकर टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दामों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया।
गुरुवार को आयोजित प्रदर्शन में नेताओं ने बढ़ते सब्जी के दामों को लेकर सब्जी मंडी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महंगाई वाले उपलब्धियों को गिनवाते हुए जमकर नारेबाजी की।
टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर सब्जी मंडी पहुंचकर प्रदर्शन किया। टमाटर के दाम 120 रुपए प्रति किलो होने पर नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया। बढ़ते सब्जियों के दाम को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरा मंत्रिमंडल उपलब्धियों को गिनवाने में जुटी हुई है, लेकिन कोई भी नेता सब्जियों के बढ़ते दाम पर बोलने को तैयार नही। टमाटर सहित तमाम सब्जियां और खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में सरकार को अपने 9 साल की उपलब्धियों में महंगाई के भी जनता के सामने रखना चाहिए। केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जितना महंगाई बढ़ा है, उतना किसी भी सरकार में महंगाई नही बढ़ा था। इसके साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द महंगाई पर लगाम नही लगाया जाता, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved