img-fluid

जेपी नड्डा का 1 सप्ताह में मप्र का दूसरा दौरा… आज खरगोन में करेंगे ‘मिशन 2023’ को लेकर पहला रोड शो, एक लाख लोग होंगे शामिल

June 30, 2023

भोपाल/खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी की टॉप लीडरशिप यानी राष्ट्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिर एमपी आ रहे हैं। खरगोन में वो मिशन 2023 को लेकर बीजेपी का पहले रोड करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले 26 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आए थे। दरअसल, खरगोन में शुक्रवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह शिरकत करेंगे। इस दौरान रोड शो भी होगा। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जेपी नड्डा 104.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 572.96 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अपने पहले रोड शो की शुरुआत करेगी।



एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद
कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही खरगोन, खंडवा और बड़वानी जिलों के करीब एक लाख लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। बता दें कि इससे पहले 26 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आए थे।

बीजेपी का पहला चुनावी रोड शो
मिशन 2023 को फतह करने के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी का पहला चुनावी रोड शो जेपी नड्डा करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 27 जून को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण रोड शो और शहडोल दौरे को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल में भोपल आए थे, उस समय भी प्रधानमंत्री का रोड शो होना था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से रोड शो रद्द कर दिया गया था।

एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं पीएम
चुनावी साल होने के कारण मध्य प्रदेश में नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। 27 जून को शहडोल दौरा स्थगित होने के बाद अब एक जुलाई को पीएम मोदी शहडोल आ रहे हैं। यहां वो सिकलसेल और एनीमिया को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।

Share:

श्योपुर लाडली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज बोले... कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार और बहनों का अपमान करने की है

Fri Jun 30 , 2023
श्योपुर। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को दोपहर हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले विजयपुर पहुंचे। जहां वे आईटीआई कॉलेज के पास मैदान में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत की। यहां मंच पर आते ही उन्होंने महिलाओं का फूल बरसा कर स्वागत किया। कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved