नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल मीडिया (social media) पर 500 के नोटों की गड्डियों (bundles of 500 notes) के साथ दो बच्चों की फोटो वायरल (photo of two children viral) हो रही है। जानकारी करने पर पता चला है कि ये बच्चे बेहटा मुजावर थाने (Behta Mujawar Police Station) के एसओ रमेशचंद्र साहनी (SO Rameshchandra Sahni) के बेटे और बेटी हैं, जिन्होंने पांच सौ के नोटों की गड्डियों के साथ फोटो खिंचवाई थी, लेकिन अब वह वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 27 नोटों की गड्डी बिछाकर बच्चे बगल में बैठे हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने रमेशचंद्र साहनी की थानेदारी छीन ली और लाइन में अटैच कर दिया। मामले की जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को दी गई है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रही है। जिनमें दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रुपया साढ़े तेरह से चौदह लाख के करीब है। रुपये के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। बताया गया कि फोटो बेहटा मुजावर थानेदार के बेटे और बेटी की है। फोटो वायरल होते ही तमाम कमेंट आने लगे। किसी ने कहा कि रिश्वत के रुपए हैं तो किसी ने पुलिस महकमे को घेरा। मामले की जानकारी होते ही एसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
दो साल से एक ही थाने में तैनात हैं एसओ
उन्नाव (Unnao) के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी 2 साल पहले हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे। तत्कालीन एसपी आनंद कुलकर्णी ने कार्यभार दिया था। उसके बाद से कई बार कई घटनाओं में लापरवाही भी सामने आई लेकिन अफसरों ने कोई कार्यवाही नहीं की और चर्चा का विषय बना रहा। उनकी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं।
मकान बनवाने के लिए रखे थे रुपए
थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार पैसे लिए थे। मुझे जानकारी नहीं थी। बच्चे रुपया बिछाकर कर फोटो खींच लिए। फोटो नवंबर 2021 की है। किसी ने वायरल कर दी है।
एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा का कहना है कि मामला जैसे ही जानकारी में आया थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया। बता रहा है कि मकान के लिए रुपये थे। जांच में खुलासा हो जाएगा कि रुपया कहां से आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved