भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता अपनी अपनी पार्टियों को मजबूत कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर प्रदेश की जनता को ठगने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पोस्टर वार के बाद अब नेता अमर्यादित टिप्पणियां भी करने लगे हैं, जो राजनीति के गिरते स्तर को बताती हैं। कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ आज ऐसी ही टिप्पणी की जिससे वरिष्ठ नेता अजय सिंह (Congress Leadr Ajay Singh) को किनारा करना पड़ा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जताया एतराज
नेताओं की भाषा कितनी अमर्यादित हो गई है ये आज कांग्रेस के कार्यक्रम में सुनने को मिला। चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया ने मंच से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को चुनाव के लिए ललकारा, लेकिन वे इस दौरान मर्यादा को लांघ गए और नरोत्तम मिश्रा के लिए अमर्यादित शब्द बोलने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाई तो उन्होंने और भी बहुत कुछ कहा। खास बात ये है कि ये सब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सामने हुआ। बाद में मीडिया के सवाल पर अजय सिंह ने बरैया की भाषा पर एतराज जताया, उन्होंने कहा मैं ऐसी भाषा के पक्ष में नहीं हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved