नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 80 साल की उम्र को क्रॉस कर चुके हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ उससे जुड़ी परेशानियां होना भी आम बात है. वो अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति बाइडेन सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें सोते वक्त लगातार CAPA दिया जाता है.
सीएपीए या सीएपीएम (कंटीन्यूअस एयरवे प्रेशर मशीन) के माध्यम से वो रात को चैन की नींद सो पाते हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट ने कहा, ‘राष्ट्रपति की मेडिकल हिस्ट्री बताती है कि वो साल 2008 से ही नींद्र की समस्या से जूझ रहे हैं. बीती रात उन्होंने सीएपीए मशीन का इस्तेमाल किया. यह इस तरह की मेडिकल हिस्ट्री वाले लोगों के लिए बेहद आम बात है.’
रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि बाइडेन सांस लेने की मशीन का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ होती है. बताया गया कि इस बीमारी का नाम स्लीप ऐपनिया है, जिसके चलते राष्ट्रपति ठीक से नींद भी नहीं ले पाते हैं.
सबसे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति बाइडेन के सीएपीए मशीन का इस्तेमाल करने की रिपोर्ट छापी थी. इसमें बताया गया था कि उन्हें नींद की समस्या में सुधार के लिए कुछ सप्ताह के लिए CAPA का उपयोग करना पड़ा. हाल के दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जो बाइडेन के चेहरे पर चौड़ी पट्टे वाले निशान को देखा था, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि वो सांस लेने के लिए CAPA मशीन का इस्तेमाल करते हैं.
दूसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा है. बढ़ती उम्र के बावजूद वो दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा भी जता चुके हैं, जो उनकी डेमोक्रैट पार्टी के सदस्यों के लिए चिंता का विषय है. बता दें कि एनबीसी न्यूज नेशनल की तरफ से जो बाइडेन की लोकप्रियता को लेकर एक पोल किया गया था, जिसमें उनकी रेटिंग 43 प्रतिशत आई. यह रेटिंग काफी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वो दूसरी बार लड़ने पर जीत अपने नाम करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved