img-fluid

अमेरिकी एयरपोर्ट पर बिना लैंडिंग गियर के उतरा प्लेन, ऐसे बची सैकड़ों की जान

June 29, 2023

नई दिल्ली: अमेरिका के चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (28 जून) को एक डेल्टा प्लेन बिना फ्रंट लैंडिंग गियर के ही लैंड कर गया. इसके बाद एयरपोर्ट ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि इस घटना में कोई भी पैसेंजर घायल नहीं हुआ है. घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया और चालक दल को प्लेन को हटाने लगे हुए हैं.

डेल्टा प्लेन ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट अटलांटा से स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7.25 बजे रवाना हुई थी. एयरलाइन ने आगे कहा कि बोइंग 717 प्लेन में 96 यात्री सहित दो पायलट और तीन फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे. इसी बीच प्लेन जैसे ही चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पायलटों को नोज़ गियर असुरक्षित होने का संकेत मिला. इसके बाद चालक दल ने आगे जांच करने के लिए एक मिस्ड एप्रोच प्रक्रिया शुरू की.

हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारियों को इसकी जांच करने की अनुमति देने के लिए प्लेन को चार्लोट एयरपोर्ट में एटीसी टॉवर से गुजरा गया. डेल्टा ने कहा कि इससे पता चला कि नोज लैंडिंग गियर के दरवाजे खुले थे, लेकिन नोज गियर ऊपर की ओर खुला हुआ था.


विमान में सवार यात्रियों में से एक क्रिस स्कोटार्कज़क ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान में कोई अव्यवस्था नहीं थी. उन्होंने क्रू के काम की भी सराहना की. आउटलेट ने आगे बताया कि अन्य यात्रियों ने कहा कि प्लेन के नीचे उतरने पर पायलट के लिए तालियां बजने लगीं. हालांकि, यात्रियों को कठिन लैंडिंग के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था. वैसे ये एक दुर्लभ घटना है.

डेल्टा फ्लाइट क्रू ने फ्लाइट के दौरान आने वाली अलग-अलग परेशानियों से सुरक्षित रूप से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया. इसी वजह से फ्लाइट नंबर 1092 बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से उतर गई. एयरलाइन ने बाद में एक विस्तृत बयान में कहा कि हमारा अगला ध्यान फ्लाइट पर अपने ग्राहकों की देखभाल करना है, जिसमें उनके बैग वापस लेना और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाना शामिल है. हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की कि वो इस घटना के बारे में जांच करेगी कि ऐसा कैसे हुआ.

Share:

UCC का नाम बदलकर ICC कर दिया जाए... यूनिफॉर्म सिविल कोड पर BJP नेता ने लॉ कमीशन को दिए सुझाव

Thu Jun 29 , 2023
नई दिल्ली: यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद चर्चा और राजनीति तेज हो गई है. जहां विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है, वहीं बीजेपी समर्थक संगठन यूसीसी को लेकर सरकार को सुझाव देने लगे हैं. हाल ही में विश्व हिंदू परिषद ने भी सरकार को अपने सुझाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved