• img-fluid

    अब अगस्त तक चलेगी इंदौर-कटरा और इंदौर-पुणे समर स्पेशल

  • June 29, 2023

    विस्तारित अवधि के रिजर्वेशन आज से शुरू

    इंदौर। आखिरकार पश्चिम रेलवे ने इंदौर (Indore) से चलाई जा रही इंदौर-कटरा (श्री माता वैष्णोदेवी) और इंदौर-पुणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों (Special train) की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। अब ये दोनों ट्रेनें अगस्त के अंत तक चलाई जाएंगी। इस तरह शहर के यात्रियों को अब दो महीने और स्पेशल ट्रेनों का फायदा मिलेगा। दोनों ट्रेनों की संचालन अवधि जून में खत्म हो रही थी।


    18 जून के अंक में अग्निबाण ने यह समाचार प्रमुखता से छापा था कि जहां मुंबई, अहमदाबाद और सूरत आदि शहरों से संचालित होने वाली ट्रेनों का विस्तार पश्चिम रेलवे सितंबर तक कर रहा है, वहां इंदौर की एक भी ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार नहीं किया गया है, जबकि इंदौर से चलाई जा रही पांचों समर स्पेशल ट्रेनों को दोनों तरफ से अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है। उसके बाद पश्चिम रेलवे ने पहले महू-इंदौर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि का विस्तार 25 अगस्त तक किया और अब इंदौर-कटरा और इंदौर-पुणे समर स्पेशल की अवधि बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-भिवानी स्पेशल के फेरों में विस्तार भी हो सकता है। दोनों ट्रेनों के रिजर्वेशन रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर आज से शुरू कर दिए गए हैं।

    कटरा स्पेशल 30 अगस्त और पुणे स्पेशल 31 अगस्त तक चलेगी

    रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09321 इंदौर-कटरा स्पेशल ट्रेन अब 28 जून के बजाय 30 अगस्त तक संचालित की जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09322 कटरा-इंदौर वीकली स्पेशल ट्रेन अब 30 जून के बजाय 1 सितंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09324 इंदौर-पुणे वीकली समर स्पेशल अब 29 जून के बजाय 31 अगस्त तक चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09323 पुणे-इंदौर समर स्पेशल अब 30 जून के बजाय 1 सितंबर तक चलाई जाएगी।

    Share:

    सुबह से बादल मेहरबान, आज और कल अच्छी बारिश का अनुमान

    Thu Jun 29 , 2023
    मानसून आने के बाद पहली बार शहर में नजर आई तेज बारिश इंदौर (Indore)। शहर में कल शाम से रात के बीच हलकी बारिश के बाद आज सुबह से बादल मेहरबान नजर आ रहे हैं। पूरे शहर में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved