• img-fluid

    गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, MSP 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान

  • June 28, 2023

    नई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उन्होंने अगले सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है।

    कैबिनेट कमिटी की आर्थिक मामलों की कमिटी ने 2023-24 सीजन के गन्ने के एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार के फैसले के बाद गन्ने की नई एफआरपी अब 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।

    सरकार ने बुधवार को 2023-24 सत्र के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है जिसे चीनी मिलों को गन्ना किसानों को देना होता है। गन्ना सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।


    सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने का फैसला किया। सत्र 2023-24 के लिये गन्ने का एफआरपी 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले सत्र में गन्ने का न्यूनतम मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल था।

    ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ‘अन्नदाता’ के साथ हैं। सरकार हमेशा कृषि और किसानों को प्राथमिकता देती रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने का न्यूनतम मूल्य 2014-15 में 210 रुपये प्रति क्विंटल था। अब वह बढ़कर 2023-24 में 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

    Share:

    राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने पर अमित मालवीय पर प्राथमिकी दर्ज

    Wed Jun 28 , 2023
    बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ (Against Rahul Gandhi and Congress Leaders) अपमानजनक पोस्ट (Derogatory Posts) करने पर (For Posting) भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator of BJP IT Cell) अमित मालवीय के खिलाफ (Against Amit Malviya) प्राथमिकी दर्ज की (FIR Lodged) । अपमानजनक पोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved