भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने समान नागरिक संहिता यानी UCC पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जनता का मुद्दा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई है. यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के बारे में कितने लोग जानते हैं? उन्हें (बीजेपी को) अपने मुद्दों के बारे में बात करने दीजिए, हम अपने मुद्दों पर बात करेंगे.
भोपाल में मंगलवार को पीएम मोदी की रैली के संदर्भ में कमलनाथ ने इससे पहले भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि मुझे जनता की पहचान है. एमपी की जनता पर मुझे विश्वास है. भ्रष्टाचार से हर लोग परेशान हैं कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी भले ही मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को मैदान में उतारे या यहां लाए. अब जनता बदलाव चाहती है. मुझे प्रदेश का युवक किसान और आम आदमी चुनाव जितायेगा. मेरे पास भी बहुत सर्वे आते है कुछ हमने करवाये है बीजेपी जा रही है.
बता दें पीएम मोदी ने भोपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बजाए ‘‘संतुष्टिकरण’’ के रास्ते पर चलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़काकर उनका फायदा लेने के लिए उनको बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हम देख रहे हैं समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे के लिए दूसरा, तो क्या वह परिवार चल पाएगा. फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है.’’
उन्होंने कहा, ”ये लोग (विपक्ष) हम पर आरोप लगाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे मुसलमान, मुसलमान करते हैं. अगर वे वास्तव में मुसलमानों के हित में (काम) कर रहे होते, तो मुस्लिम परिवार शिक्षा और नौकरियों में पीछे नहीं होते.” पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में भोपाल की अपनी यात्रा के दौरान कहा, कुछ लोगों द्वारा अपनाई गई तुष्टीकरण की नीति देश के लिए ‘‘विनाशकारी’’ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved